Breaking News

👉 अलीगढ़: मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाएगा एनसीसी और एनएसएस का प्रशिक्षण।

👉 अलीगढ़: मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाएगा एनसीसी और एनएसएस का प्रशिक्षण।

मदरसों में अब एनसीसी व एनएसएस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को इसके निर्देश भेज दिए हैं। मदरसा बोर्ड का मानना है कि इससे मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भाईचारा, अनुशासन,धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा का भाव जागृत होगा।मदरसा शिक्षा परिषद ने कुछ समय पहले ही बोर्ड बैठक में मदरसों में एनसीसी व एनएसएस प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया था।एनसीसी का उद्देश्य ऐसा वातावरण प्रदान करना ताकि युवा भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करे। इससे मदरसों के भी युवा शस्त्र सेनाओं में अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित होंगे। शिक्षा के साथ ही राष्ट्र सेवा में तत्पर होने के लिए मदरसों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देने का निर्णय लिया गया है।इसी प्रकार एनएसएस प्रशिक्षण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं।

👉 मंगलायतन विवि में मंत्रोच्चार के साथ 216 कुंडीय श्री भगवान विष्णु महायज्ञ सम्पन्न।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में 216 कुंडीय श्री भगवान विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ मंत्रोच्चार व पूर्णाहूति के साथ स्वामी ऋषिराज महाराज के सानिध्य में गोपेश्वर देव महाराज ने सम्पन्न कराया। यज्ञ के दौरान पैराग्लाइडर से पुष्प वर्षा भी की गई।यजमानों ने विष्णु महायज्ञ में आहुतियां दी।विश्वविद्यालय मैनेजमेंट के वाईस चेयरमैन हेमंत गोयल ने पूरे विधिविधान से पूजा की। वाईस चेयरमैन हेमंत गोयल ने कहा कि भारत की वैदिक संस्कृति के अंदर वेदो का बढ़ा महत्व रहा है।महायज्ञ में हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में विवि बोर्ड के सदस्य विकास त्रिपाठी, कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, कुलसचिव प्रो. शिवाजी सरकार, डायरेक्टर जनरल एके मिश्रा, वित्त अधिकारी अतुल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत,डॉ. दिनेश शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, डॉ. अंकुर अग्रवाल, महेश कुमार, डॉ.दिनेश पांडे, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ.वाई.पी. सिंह, डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. पूनम रानी, डॉ. शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

👉 बंदे भारत सामाजिक संस्था ने देव दीपावली के पर्व पर 501 दीपों को किया प्रज्जवलित।
बंदे भारत सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गांधी पार्क रोडवेज बस स्टैंड स्थित मां चामुंडा मंदिर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा 501 दीपों को प्रज्वलित किया गया। जिसमें संस्था के लोगों के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान नीरज प्रजापति,भगवानदास ,संदीप वार्ष्णेय ,राजेश कुमार ,पवन कुमार, चेतन कुमार ,अनीश, मोहम्मद आसिफ, ताज मोहम्मद मुदस्सिर उर रहमान ,मुकेश कुमार, कुलदीप चतुर्वेदी, हिमांशु गुप्ता सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

👉 हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo और देहदान कर्तव्य संस्था ने मलखान सिंह व मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में रोगियों को खाद्य सामग्री का किया वितरण।
हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo और देहदान कर्तव्य संस्था ने अपनी प्रत्येक माह एक्टिविटी ज़िला अस्पताल मलखान सिंह व मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल अलीगढ़ में रोगियों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस कार्य में उपस्थितगण डॉ एस के गौड़,विशन स्वरूप सारस्वत, कैलाश चंद राठौर, सूबेदार सिंह राघव, मेघ श्याम, नीतू गर्ग, सीमा चटर्जी, हितेश छाबड़ा, विशाल वार्ष्णेय, सौरव अग्रवाल, शिवम माहेश्वरी का सहयोग रहा।

👉 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु नानक देव जी की 550 में प्रकाश पर्व पर अचलताल स्थित कार्यालय पर 550 दीपक किये प्रज्वलित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु नानक देव जी की 550 में प्रकाश पर्व पर अचलताल स्थित कार्यालय पर 550 दीपक प्रज्वलित कर गुरु नानक देव जी को याद किया ।प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने बताया कि उनका कहना था प्रतिदिन ईश्वर की आराधना करो। सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी के सेवा,करुणा,सर्व-धर्म समभाव एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश अनंतकाल तक हमे प्रेरित करते रहेंगे । इस दौरान मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री योगेन्द्र,पंकज आर्य,शुभम शर्मा,मधुर।माहेश्वरी,अकुर,मनी,करन,अरून,जतिन,अनिल,प्रामित,रौकी,ज्ञानेद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

👉 सिविल लाइन क्षेत्र में अकबर मार्केट में ट्रांसफार्मर में लगी आग से झुलसे लोगों के परिजनों ने थाने पर किया हंगामा।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित अकबर मार्केट के सामने लगे ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट होने के बाद आग लग गई जिससे निकले गर्म तेल से करीब 6 लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है घायलों के परिजन व मार्केट के लोगों ने थाना सिविल लाइन में हंगामा करते हुए घायलों को मुआवजा और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काफी देर बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए थाने से भेज दिया।

👉 श्री गणेश मंदिर पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में दीपदान का किया आयोजन।
प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर पर आज देव दीपावली के उपलक्ष्य में दीपदान का आयोजन मंदिर के पुजारी  विनय नाथ महाराज के द्वारा किया गया ।साथ में मंदिर के महंत परम पूज्य श्री श्री 108 योगी बाबा राम नाथ योगी जी ब्रह्मलीन की प्रतिमा मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई। इस मौके पर प्रदीप वर्मा,संतोष वार्ष्णेय,अंकुश महेश्वरी,सोनू, प्रदीप वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, हर्षित, लकी ,आशीष,विशाल, समक्ष,आशु,संदीप मित्तल, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

👉 पिता व भाई ने की मारपीट।
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरा निवासी प्रमोद पुत्र हरदयाल का अपने भाईयों के साथ घरेलू बटवारे को लेकर विवाद हो गया। उसने अपने भाई भगवान, सुशील, रामप्रकाश व पिता पर मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

👉 खैर के गांव जामुनका में विद्युत विभाग द्वारा काटे कनेक्शनों को जोड़ने पर कराई रिपोर्ट दर्ज।
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जामुन का में विद्युत विभाग का बिल बकाया पर कटे कनेक्शनों को सेट किया गया तो आठ उपभोक्ताओं द्वारा अपना विद्युत बकाया बिल जमा किए बिना अवैध रूप से घरेलू कनेक्शन को एलटी लाइन से जोड़ कर विद्युत का उपयोग करते पाए गए मौके पर जेई शुभम गौड़ के द्वारा उक्त लोगों की के बिल को पुनः कटवाया गया सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत थाना बारहद्वारी अलीगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इन आठ बकायेदारों पर लगभग 4 लाख 50 हजार  विद्युत विभाग का बकाया लंबित है चेकिंग टीम में अरविंद कुमार शुभम गौड़ व उनकी टीम शामिल रही।

👉 रोडवेज बस स्टैंड पर प्राइवेट बस के आने की शिकायत का डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरएम रोडवेज व आरटीओ को दिए कार्यवाही के आदेश।
डीएम वार रूम पर शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि रोडवेज बस स्टैंड गांधीपार्क क्षेत्र में एक प्राइवेट बस UP81 BT6005 आये दिन आती रहती है और सवारियां लेकर जाती है।उक्त शिकायत का डीएम चंद्रभूषण सिंह ने संज्ञान लेते हुए आरटीओ व आरएम रोडवेज़ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अगर अब कोई भी प्राइवेट बस गाँधीपार्क बस स्टैंड के आसपास दिखाई दे तो उसे तत्काल सीज करने के साथ साथ बस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

👉 पुलिस ने चेकिंग में 90 वाहनों के काटे चालान,मौके पर दो वाहनों को सीज किया गया।
अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने  90 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर दो वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने  मौके पर  272050 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 36 लोगों को किया गिरफ्तार।

डीपी सिंह चौहान (सम्पादक)
खोज जारी है न्यूज चैनल: से: खास खबर:

No comments