Breaking News

हरदोई: थाना- पचदेवरा: में: रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार महिला की- मौत।

हरदोई: थाना- पचदेवरा: में: रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार महिला की- मौत।

हरदोई: के- थाना पचदेवरा क्ष्रेत्र की घटना है।
लड़की के घर जा रही थी महिला
पचदेवरा। रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना सिंधौली जिला  शाहजहांपुर के गांव संजना निवासी सर्वेश अपनी पत्नी व मां के साथ  अपनी बहन के घर मान मंगला नन्हे के यहां जा रहे थे थाना पचदेवरा क्षेत्र के ग्राम खिरिया के सामने सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिसे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बुरी तरह घायल हो गए सूचना पाकर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया।।

हरदोई: से- ब्यूरो:- कुलदीप सिंह के साथ- अजय कुमार भरखनी ब्लाक से खास रिपोर्ट:

No comments