Breaking News

नुक्कड़ सभा में कांग्रेसीओ ने बीजेपी के खिलाफ अपनी निकाली भड़ास

नुक्कड़ सभा में कांग्रेसीओ ने बीजेपी के खिलाफ अपनी निकाली भड़ास।

फर्रुखाबाद --आज़ जनपद  फर्रुखाबाद के ब्लाक कमालगंज की ग्राम सभा पतौजां में कांग्रेस पार्टी की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ! इसमें बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष मृतुंजय शर्मा ने बीजेपी की जनबिरोधी नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया बीजेपी किस तरह आम जन के हितों को नुकसान पहुंचा रही है उस पर जमकर खरी खोटी कही ! इसी कड़ी में जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्याक्ष राकेश सागर ने कहा बीजेपी वाले कांग्रेस ने क्या किया उस पर सबाल उठाते है पर वह पिछले छ: सालों से क्या देश को दे रहे उस पर कभी बात नहीं करते है ! जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कटियार ने बोलते हुए कहा की बीजेपी के शासन काल मे अगर किसी का नाजायज पुलिस द्वारा उत्तपीड़न हमारे किसी भी भाई का किया जायेगा तो हम रात के 12 बजे उसके साथ खडे नजर आएंगे हमने जबसे जिले की कमान को सभाला है यही कसम खाई है हमारे किसी भी कार्यकर्ता का उत्तपीड़न किसी भी हाल में हम नहीं होने देंगे ! इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा , रमेश कठेरिया, राकेश सागर, मनोज गंगवार, जनाब खालिद उस्मानी,अभय यादव ने विचार व्यक्त किए सभा का संचालन संजय राठौर ने किया।

फर्रूखाबाद से: खोज जारी है न्यूज चैनल: के- ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित केसाथ/ सुनील शुक्ला की: खास रिपोर्ट:

No comments