👉अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का😲 बड़ा फैसला, नहीं दायर करेंगे पुनर्विचार याचिका
👉अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का😲 बड़ा फैसला, नहीं दायर करेंगे पुनर्विचार याचिका
अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पूरे मामले में पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करने का फैसला लिया है. यह फैसला बोर्ड की बैठक में लिया गया. सुन्नी वक्फ बोर्ड के मेंबर अब्दुल रज्जाक ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि हम अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के मेंबर 6 मेंबर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने के पक्ष में हैं. हालांकि एक मेंबर रिव्यु पिटीशन दाखिल करने चाहते थे. उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए जमीन को लेकर जब सरकार ऑफर करेगी तब चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें कि आज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की अहम बैठक हुई. बोर्ड के 8 में से 7 मेंबर बैठक में मौजूद रहे. चेयरमैन जुफ़र फारूकी समेत अब्दुल रज्जाक, अदनान फारुख शाह, खुशनूद मियां, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जुनीद, मोहम्मद अबरार अहमद बैठक में मौजूद रहे. हालांकि बोर्ड के आठवें सदस्य इमरान माबूद खान ने बोर्ड की मीटिंग का किया बहिष्कार.
सम्पादक:डीपी सिंह चौहान: 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: की खास खबर:
मो09453557242/07398518888
यहां पढें पूरी खबर- - www.khojjarihai.com
24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल द्वारा संचालित_
दिसंबर से, आपको 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें।
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करें। www.khojjarihai.com
No comments