हरदोई: दो पक्षों में चले लाठी डंडे , एक घायल।
हरदोई: दो पक्षों में चले लाठी डंडे , एक घायल।
हरदोई: के थाना- पचदेवरा:- क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया । जिसमें दो पक्षों में लाठीडंडे चले । जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया । उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । वही दोनों पक्षों की तरफ से 44 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है । दोनों गुटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सत्येन्द्र , धर्मेन्द्र , अटले , देवेन्द्र पुत्रगण आनंद प्रकाश का दो माह पूर्व गांव के अमित , पुनीत पुत्रगण रामकुमार , सौरभ , प्रशांत पुत्रगण सुरेशचंद्र से मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते को विवाद हुआ था । जिसमें मारपीट हुई थी । सत्येन्द्र पुत्र आनंद । प्रकाश को काफी चोटें आयीं थीं । शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया । जिसमें लाठीडंडे चल गए । इसमें पुनीत पुत्र रामकुमार को लाठी लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल | हो गया । घायल को इलाज के लिए निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया । दोनों पक्षों से नामजद 44 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है । इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नही है ।
हरदोई: से: खोज जारी है न्यूज चैनल: के ब्यूरो:- कुलदीप सिंह के साथ/ भरखनी- ब्लाक: से- अजय कुमार की: खास रिपोर्ट:
हरदोई: के थाना- पचदेवरा:- क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया । जिसमें दो पक्षों में लाठीडंडे चले । जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया । उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । वही दोनों पक्षों की तरफ से 44 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है । दोनों गुटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सत्येन्द्र , धर्मेन्द्र , अटले , देवेन्द्र पुत्रगण आनंद प्रकाश का दो माह पूर्व गांव के अमित , पुनीत पुत्रगण रामकुमार , सौरभ , प्रशांत पुत्रगण सुरेशचंद्र से मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते को विवाद हुआ था । जिसमें मारपीट हुई थी । सत्येन्द्र पुत्र आनंद । प्रकाश को काफी चोटें आयीं थीं । शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया । जिसमें लाठीडंडे चल गए । इसमें पुनीत पुत्र रामकुमार को लाठी लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल | हो गया । घायल को इलाज के लिए निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया । दोनों पक्षों से नामजद 44 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है । इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नही है ।
हरदोई: से: खोज जारी है न्यूज चैनल: के ब्यूरो:- कुलदीप सिंह के साथ/ भरखनी- ब्लाक: से- अजय कुमार की: खास रिपोर्ट:
No comments