Breaking News

हरदोई: आज: दिनांक 14 . 12 . 2019 थाना पचदेरा पलिस द्वारा हत्या का खलासा करते हए 02 अभियुक्त गिरफ्तार




हरदोई: आज: दिनांक 14 . 12 . 2019 थाना पचदेरा पलिस द्वारा हत्या का खलासा करते हए 02 अभियुक्त गिरफ्तार दिनाँक 12 . 12 . 2019 को समय करीब 16 : 00 बजे दिन ग्राम भाहापुर सपहा थाना पचदेवरा में 02 पक्षो में खेत में कटिले तार लगाने को लेकर विवाद हो गया था , जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति वीरेन्द्र सिंह उर्फ वी०पी० की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी तथा शिवम उर्फ शबनम गोली लगने से घायल हो गया था जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई विशेषवर सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 ग्राम भाहापुर सपहा थाना पचदेवरा की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 - 405 / 19 धारा 147 / 148 / 149 / 302 / 307 / 323 भा0द0वि0 बनाम 1 . कल्ल सिंह 2 . दष्यन्त सिंह 3 . रवि सिंह 4 . रामप्रकाश सिंह 5 . मलायम सिंह 6 . मोनु सिंह के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । जिसके अनावरण व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ( प0 ) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पचदेवरा के निर्देशन मे एक टीम गठित की गयी । थाना प्रभारी पचदेवरा व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1 . कल्लू सिंह पुत्र रामप्रकाश नि0 भाहापुर सपहा था पचदेवरा जनपद हरदोई 2 . रवि सिंह पुत्र सर्वेश सिंह नि0 भाहापुर सपहा थाना पचदेवरा जनपद हरदोई को दिनांक 13 . 12 . 19 को समय 21 : 45 बजे गिरधरपुर तिराहा खडन्जा मार्ग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कल्लु के कब्जे से आलाकत्ल लाइसेन्सी राइफल 315 बोर व कारतूस तथा अभियुक्त रवि के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय खोखा कारतूस के बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में अलग से अभियुक्त कल्लू के विरुद्ध मु0अ0स0 409 / 19 धारा 27 / 30 आर्स एक्ट व अभियुक्त रवि के विरुद्ध मु0अ0स0 410 / 19 धारा 3 / 25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः 1 . कल्लु सिंह पुत्र रामप्रकाश नि0 भाहापुर सपहा थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । 2 . रवि सिंह पुत्र सर्वेश सिंह नि0 भाहापुर सपहा थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । बरामदगी का विवरण : 1 . आलाकत्ल 01 अदद लाइसेन्सी राइफल 315 बोर , 01 अदद कारतूस 315 बोर । 2 . 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण - 1 . 50 श्री अशोक कुमार थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । 2 . उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । 3 . मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । 4 . आरक्षी सतनाम सिंह थाना पचदेवार जनपद हरदोई । 5 . आरक्षी अमित कुमार चौधरी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई।

ब्यूरो: कुलदीप सिंह: खोज जारी है. न्यूज: चैनल: हरदोई की: खास खबर:

No comments