हरदोई: आज दिनांक: 15/12/2019/ को, परिवार परामर्श केन्द्र " पुलिस लाइन हरदोई जनपद हरदोई में संचालित “ परिवार परामर्श केन्द्र " में महिला सम्बन्धी छोटे - छोटे पारिवारिक विवादों के समाधान / निस्तारण हेतु आज दिनांक 15 . 12 . 2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री कुँवर ज्ञान्जय , श्रीमती हंसमती थाना प्रभारी महिला थाना हरदोई व समीति के सदस्यों श्री त्रिलोकी सिंह गौड , श्री संजय सिंह , श्री आशुतोष गुप्ता , श्री संजीव श्रीवास्तव , श्री आमिर किरमानी , श्रीमती शोभना सिंह , श्रीमती निरमा देवी , श्रीमती कुसुमलता , श्रीमती रोली टंडन आदि मौजूद रहे । " परिवार परामर्श केन्द्र " में 05 मामलों में पति - पत्नी के मध्य वार्ता कर मामले को सुलझाकर पुलिस लाइन से ही पक्षों की विदाई की गई । विदाई कराये गये पक्षों के नाम निम्न प्रकार हैं : 1 . श्रीमती रेखा पत्नी मनोज कुमार नि0 देहपुरवा थाना सुरसा , हरदोई । 2 . श्रीमती मनीषा प्रजापति पत्नी विशाल गुप्ता म0न0 43 महोलिया शिवपार लाल्तापुरवा थाना को0 शहर , हरदोई । 3 . श्रीमती नन्ही पत्नी संजीव कुमार वार्ड न0 02 सैफ सराय कस्बा व थाना पाली , हरदोई । 4 . श्रीमती रूबी पत्नी इकबाल नि0 भडायल थाना टडियावां , हरदोई । 5 . श्रीमती नगमा सिद्दीकी पत्नी रेहान अहमद नि0 मिरदही टोल निकट श्यामनाथ थाना को0 शहर , सीतापुर । मीडिया सेल हरदोई ।
हरदोई: से: ब्यूरो: कुलदीप सिंह: खोज जारी है. न्यूज चैनल की: खास खबर:
No comments