हरदोई: आज- दिनांक 17 . 12 . 19 थाना अरवल जनपद हरदोई थाना अरवल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 - 300 / 19 धारा 323 / 304 भादवि में वाछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आज- दिनांक 17 . 12 . 19 थाना अरवल जनपद हरदोई थाना अरवल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 - 300 / 19 धारा 323 / 304 भादवि में वाछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 15 . 12 . 19 को थाना स्थानीय पर वादी निखिल दीक्षित पुत्र स्व0 विवेक दीक्षित निवासी ग्राम धनियामऊ थाना अरवल जिला हरदोई की तहरीर पर मु0अ0स0 - 300 / 19 धारा 323 / 304 भादवि बनाम 1 . महेश नरायन दीक्षित पुत्र स्व0 पट्टेलाल 2 . विनीत दीक्षित पुत्र महेश नरायन दीक्षित 3 . सुनीत दीक्षित पुत्र महेश नरायन दीक्षित 4 . शोभित दीक्षित पुत्र सुनीत दीक्षित सर्व निवासी गण ग्राम धनियामक थाना अरवल जिला हरदोई 5 . अन्य लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था । जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के परिवेक्षण में थानाध्यक्ष अरवल द्वारा टीम गठित की गयी थी जिसमें आज दिनांक 17 . 12 . 19 को थाना अरवल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या - 300 / 19 धारा 323 / 304 भादवि थाना अरवल जो घटना दिनांक 14 . 12 . 19 को ग्राम धनियामऊ मे हयी थी के वांछित अभियुक्त महेश नरायन दीक्षित पुत्र स्व0 पट्टेलाल दीक्षित व सुनीत दीक्षित पुत्र महेश नरायन दीक्षित निवासी गण ग्राम धनियामऊ थाना अरवल जिला हरदोई को ग्राम दहेलिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गों की निशानदेही पर 01 अदद लाठी व 01 अदद डण्डा मारपीट में प्रयुक्त आला कल्ल बरामद किया गया । एवं शेष अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियक्त गणों का नाम पता 1 . महेश नरायन पुत्र पटटेलाल निया0 धनियामऊ थाना अरवल जनपद हरदोई । 2 . सुजीत दीक्षित पुत्र महेश नरायन दीक्षित निण्या0 धनियामऊ थाना अरवल जनपद हरदोई । बरामदगी का विवरण 1 . एक अदद आलाकत्ल लाठी 2 . एक अदद आलाकत्ल डण्डा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1 . थानाध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह थाना अरवल जनपद हरदोई । 2 . उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना अरबल जिला हरदोई । 3 . हे0का0 जयमूरत थाना अरबल जिला हरदोई A . का० मलखान थाना अरवल जनपद हरदोई 5 . का० मनोज कौशिक थाना अरवल जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई।
संवाद सूत्र UP से:- प्रिंस सिंह के साथ/ ब्यूरो:- चीफ: कुलदीप सिंह खोज जारी न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट: हरदोई:
No comments