Breaking News

फर्रूखाबाद: विकास खंड कार्यालय पर मनरेगा के सोशल ऑडिट वर्करों की परीक्षा हुई

[17/12, 5:30 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: विकास खंड कार्यालय पर मनरेगा के सोशल ऑडिट वर्करों की परीक्षा हुई
फर्रुखाबाद --नवाबगंज विकासखंड कार्यालय पर सोमवार को सीडीओ कार्यालय से जिला विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार सक्सेना तथा विकास भवन व राजकीय इंटर कॉलेज भटासा के विजय कुमार तथा जिला सोशल ऑडिट सामान्य वर्ग सत्यवीर सिंह तथा अभिषेक मिश्रा, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर के साथ विकास खंड कार्यालय पहुंचकर सोशल ऑडिट वर्करों का इंटरव्यू लिया तथा उन्होंने बताया कि इसमें 65 फार्म प्राप्त हुये। जिसमें वर्करों का चयन होना है, लेकिन इंटरव्यू में लगभग 54 लोगों ने अपना इंटरव्यू दिया।
========================================

[17/12, 5:47 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: शीत लहर का जिले में कहर फिर भी बच्चे स्कूल जाने को मजबूर
फर्रुखाबाद --शीत लहर के चलते लखीमपुर , फतेहपुर समेत कई जिलों में जिला अधिकारीयों ने स्कूल की छुट्टी कर स्कूल बंद कर रखे हैं ! फर्रुखाबाद में भी काफी दिनों से कड़ाके की ठंड होने के बावजूद जिला प्रशासन ने नहीं लिया इस विषय में कोई  निर्णय !
यूपी के कई जिलों में भी शीतलहर का कहर बढता जा रहा है इस शीतलहर से ठंड बढ़ी है और तापमान में भी आई है  गिरावट जिसकी बजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है ! ठंड को लेकर कई जिलों के  स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है लेकिन फर्रुखाबाद के प्रशासन को शायद इस बात का अभी अहसास नहीं हुआ है ! जम्मू-उत्तराखंड हिमाचल में बर्फबारी जारी है जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है !

No comments