हरदोई: आज- दिनांक 18 . 12 . 2019 सर्विलांस टीम व थाना बेनीगंज पलिस द्वारा 25 , 000 रू का पुरूस्कार घोषित , कई वर्षों से फरार अपराधी गिरफ्तार
हरदोई: आज- दिनांक 18 . 12 . 2019 सर्विलांस टीम व थाना बेनीगंज पलिस द्वारा 25 , 000 रू का पुरूस्कार घोषित , कई वर्षों से फरार अपराधी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ( पूर्वी ) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी हरियावां के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल श्री आलोक कुमार सिंह व थाना बेनीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर कल दिनांक 17 . 12 . 2019 को दोपहर 14 : 08 बजे प्लॉट न0 219 , इन्डस्ट्रीयल एरिया , फेज 2 , पंचकुला , हरियाणा से कई वर्षों से फरार अभियुक्त कल्ल उर्फ ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम मरेउरा मजरा कोथावां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना बेनीगंज में मु0अ0स0 - 239 / 1995 धारा 147 / 148 / 149 / 302 / 307 / 429 / 436 भादवि0 पंजीकृत था । उक्त अभियोग में अभियुक्त को मा० न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा हो चुकी थी । अभियुक्त जमानत पर छूटने के पश्चयात पुनः मा० न्यायालय द्वारा तलब करने पर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहा था , माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु वारंट जारी किया गया था । उक्त अभियुक्त पर थाना बेनीगंज में मु0अ0स0 C - 2 / 2004 धारा 363 / 366 / 376 / 506 . भादवि0 भी पंजीकृत था जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त को 10 वर्ष की सजा एवं 5000 / - रु0 जुर्माना की सजा सुनाई गई थी । जिसके अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 , 000 रूपये का ईनाम अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु घोषित किया गया था , जिसके क्रम में कल उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज थाना बेनीगंज में दाखिल कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त पढ़ा लिखा नहीं है एवं पंचकुला हरियाणा में फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : 1 . कल्लू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम मरेउरा मजरा कोथावां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई । . अभियक्त का आपराधिक इतिहासः 1 . मु0अ0स0 - 239 / 1995 धारा 147 / 148 / 149 / 302 / 307 / 429 / 436 भादवि0 थाना बेनीगंज , हरदोई । 2 . मु0अ0स0 C - 2 / 2004 धारा 363 / 366 / 376 / 506 भादवि० थाना बेनीगंज जनपद हरदोई । गिरफ्तारी / कार्यवाही करने वाली पलिस टीम का विवरण 1 . निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद हरदोई । 2 . प्रभारी निरीक्षक श्री दीपक रधुवंशी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई । 3 . उ0नि0 राजपाल सरोज थाना बेनीगंज जनपद हरदोई । 4 . हे0का0 राजेन्द्र सिंह यादव स्वाट टीम जनपद हरदोई । 5 . का0 सत्य प्रकाश सिंह स्वाट टीम जनपद हरदोई । 6 . का0 ओमकार यादव स्वाट टीम जनपद हरदोई । 7 . का0 मौ0 इरफान सर्विलांस सेल जनपद हरदोई । 8 . का0 राहुल वर्मा साइबर सेल जनपद हरदोई । 9 . का0 ओमवीर साइबर सेल जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई।
संवाद सूत्र: यूपी: से: आलोक सिंह के साथ/ ब्यूरो चीफ हरदोई कुलदीप सिंह की: खास रिपोर्ट:
संवाद सूत्र: यूपी: से: आलोक सिंह के साथ/ ब्यूरो चीफ हरदोई कुलदीप सिंह की: खास रिपोर्ट:
No comments