Breaking News

युवक की संदिग्ध मौत भाई ने जताई हत्या की असंका फर्रुखाबाद

युवक की संदिग्ध मौत भाई ने जताई हत्या की असंका
फर्रुखाबाद--शहर केातवाली अन्तर्गत घुमना बाजार की एक दुकान पर वर्षो से नौकरी कर रहे एक कर्मचारी की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। खबर मिलने पर घटना स्थल पहुंचे मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि इलाके के दुकानदारों को अंदेशा है कि कमरे की खिडकियां और दरवाजा बंद कर हाथ तापने के लिए जलाई गयी आग के कारण मुमकिन है कमरे में गैस गनी हो जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हुई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है। पड़ताल के लिए शव को विच्छेदन गृह भेजा गया है। जहां से रपट आ जाने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी।
घुमना बाजार में सुरेन्द्र सक्सेना की बूरा बतासे की दुकान पर पड़ोसी हरदोई जिले के थाना पाली अन्तर्गत गांव पटियानीव निवासी सुशील पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ल कई वर्षो से बतासा बनाने का काम करता था। बीती रात 9 बजे दुकान बंद हो जाने के बाद वह रोजाना की तरह दुकान के ऊपर बने कमरे में सोने चला गया। बताते हैं कि मंगलवार को हाड़ कपा देने वाली ठंड का अहसास काफी तीखा था। इससे निजात पाने के लिए सुशील ने कमरे में आग जलाई जिससे हाथ और बदन गर्म किये जा सके।
बुधवार तड़के जब सुरेन्द्र दुकान खोलकर सुशील का इंतजार करने लगे लेकिन कई घंटे का वक्त गुजर जाने के बाद जब वह कमरे से निकल कर नीचे नहीं आया तो किसी अनहोनी की आशंका से वह पड़ोसी दुकानदारों के साथ ऊपर गये। कई मिनट तक दरवाजा पीटने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने किसी तरह सांकर को तोड़ जैसी ही अदंर झांका तो सामने चारपाई पर सुशील का शव पड़ा था।
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इसी दौरान दुकानदार सुरेन्द्र ने अपने मृत कर्मचारी के भाई विनोद को भी फोन पर इसकी जानकारी दी। यहां पर पहुंचे मृतक के भाई सुशील ने भाई की हत्या की आशंका जताई है। जबकि घुमना बाजार के दुकानदारों को अंदेशा है कि कमरे के खिड़की दरवाजे बंद कर आग जलाये जाने के कारण उसमें गैस बनी जिससे दम घुट जाने के कारण सुशील की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है जिससे हत्यारों का पता चल सके।

फरुखाबाद: से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित के/ साथ सुनील शुक्ला की खास रिपोर्ट:

No comments