Breaking News

[19/12, 4:59 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट के सामने सपा ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा फर्रुखाबाद

[19/12, 4:59 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट के सामने सपा ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा फर्रुखाबाद।

फरुखाबाद= सपा के जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी की अगुवाई में आज सपा के कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट गेट पर CAA  NRC के बिरोध में इकक्ठा हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाने यू. पी.  की बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगा जमकर नारे बाजी की ! भोजपुर विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्धिकी ने केंद्र की गलत नीतियों की बजह से होने वाली आमजन को परेशानियों के बारे में बताया ! आज सुबह से ही गेट पर काफी मात्रा में सपा का धरना प्रदर्शन को देखते हुए एतिहात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था ! आज के प्रदर्शन में सपा पार्टी के दो फाड़ अभी भी हैं इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ी पहले सुबोध यादव उनके जाने के बाद में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह अपने पुत्र सचिन के साथ ज्ञापन देने के लिए आये ! आज के प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ता से पुलिस की छोटी झड़प भी हुई जिससे एक को चोट भी आई ! इस मौके पर विजय यादव, महेंद्र कटियार, रंजीत चक, पुष्पेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !


[19/12, 5:02 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: लेखपालों का आज भी धरना रहा जारी 
फर्रुखाबाद --अपनी विभिन्य मांगों के लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेखपालों नें कहा कि जब तक मांगो पर कार्यवाही नही होगी प्रदर्शन जारी रहेगा।
गुरुवार को कलक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिले भर के लेखपालों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। लेखपालों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है, जबकि लेखपाल राजस्व के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करते है। उन्होंने एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति कॉडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्तों में वृद्धि, ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत प्रतिदिन आवेदन पांच रुपये उपलब्ध कराना, लैपटॉप व स्मार्टफोन के डाटा चार्ज, राजस्व टास्क फोर्स का गठन करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मानदेय, आधार भूत सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। अध्यक्ष कायमगंज डॉ0 अजय कुमार, अनुज प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अजीत द्विवेदी, रजत श्रीवास्तव, अवनीश शाक्य, उपेन्द्र कुमार, अशोक त्रिपाठी, रघुवंश प्रताप सिंह आदि रहे।

No comments