Breaking News

साण्डी - मोहला नौशहरा के निवाशी किरन त्रिवेदी के मकान में हुई चोरी किरन त्रिवेदी अपने वेटी के यहा पुणा महाराष्ट गई थी और उनका वेटा चन्डीगंड मे था जिससे मकान 15 दिनों से बन्द पड़ा था चोरों ने छ्त से जाकर कमरे का ताला तोड़कर की चोरी सुबह जव उनका वेटा शुधान्सु जव वापस घर अया तव देखा ताला टूटा मिला और कमरे मे सामान बिखरा पड़ा मिला उसने बतया नगदी व जेवर हुये गायव ।


साण्डी - मोहला नौशहरा  के निवाशी  किरन त्रिवेदी के मकान में  हुई चोरी किरन त्रिवेदी अपने वेटी के यहा पुणा महाराष्ट गई थी और उनका वेटा चन्डीगंड मे था जिससे मकान 15 दिनों से बन्द पड़ा था चोरों ने छ्त से जाकर कमरे का ताला तोड़कर की चोरी सुबह जव उनका वेटा शुधान्सु   जव  वापस घर अया तव देखा ताला टूटा मिला और कमरे मे सामान बिखरा पड़ा मिला उसने बतया नगदी व जेवर हुये गायव।


साण्डी =थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यदाव ने नगर मे पैदल मार्च निकालकर नागरिकता शनशोदन विल पास होने पार शान्ती वनाये रखने के लिए दुकानदारो से कहा यह फैसला हमारे देशहित मे है इसे हमे शान्तीपूर्ण मानना चाहिए।


सण्डी = बस स्टैंड पर खोला गया यात्रियों के लिए रैन बसेरा जो यात्री रात मे आते है उन्हे रात मे विश्राम करने के लिऐ वनया गया है।
संवाद सूत्रUP: से: आलोक सिंह के साथ: जिला: ब्यूरो: कुलदीप सिंह: के: साथ/ ब्लाक: सांडी: से: खोज जारी है. न्यूज: चैनल: से रिपोर्टर श्यामल सिंह की खास रिपोर्ट:

No comments