Breaking News

फर्रूखाबाद: सरकार भाजपा की तो नेता करेंगे खुलेआम गुंडागर्दी

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: सरकार भाजपा की तो नेता करेंगे  खुलेआम गुंडागर्दी 
फर्रूखाबाद --भाजपा नेता द्वारा सत्ता के नशे में गरीब का आशियाना उजाड़ कर जबरिया कब्जा करने के मामले में चुप्पी साधे बैठे प्रशासन के सामने पीड़ित परिवार ने आज धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। बोले कि अगर न्याय न मिला तो यहीं जान दे देंगे। मामले की शिकायत आईजी मोहित अग्रवाल समेत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से की गई  
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित एसआर कोल्ड के निकट महेन्द्र का पुत्र स्व०चन्द्रपाल निवासी बजरिया अलीगंज कोतवाली फतेहगढ़ का भूखण्ड है। जिसे महेन्द्र ने वर्षों पूर्व महेन्द्र सिंह कटियार से खरीदा था पीड़ित ने अपने इस भूखण्ड की बाउंड्री खिचवाकर गेट लगा दिया था 
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में महेन्द्र ने आरोप लगाया कि भाजपा के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह ने बीती 22 जनवरी को उसके भूखण्ड की बाउंड्री तोड़ कर मुख्य गेट भी तोड़ दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शैलेन्द्र सिंह राठौर ने धमकी दी कि वह जिला महामंत्री भाजपा नेता हैं।पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। शासन और प्रशासन हमारा है तुम्हें जो करना हो कर लो जाकर और बदस्तूर भूखण्ड पर निर्माण कराना शुरू कर दिया। महेन्द्र ने बताया कि उसने तहसील दिवस से लेकर उच्चाधिकारियों तक अपनी गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई।जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से मांग की है कि उसके भूखण्ड को कब्जा होने से रोका जाये।अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह परिवार समेत कलेक्ट्रेट में ही जान दे देगा। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: दुग्ध संघ मंडल चेयरमेन सत्यपाल का हुआ जोरदार स्वागत 
फर्रुखाबाद--वरिष्ठ भाजपा नेता और दुग्ध संघ कानपुर मंडल के चेयरमैन सत्यपाल सिंह का आज कस्बा नबावगंज में जोरदार स्वागत किया गया। 
मैन चैराहे पर स्थित योगेन्द्र सिंह के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान सत्यपाल सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र में दूध के व्यापार को और बढ़ावा देंगे। युवाओं की  भागीदारी कर उन्हें दुग्ध क्षेत्र में रोजगारपरक व स्वावलंबी बनाया जायेगा। 
ठाकुर वीरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि सत्यपाल सिंह ने अपने पूरे जीवन में सादगी के साथ राजनीति की है। उन्होंने कहा कि राजनीति में सादगी और संकल्प जरूरी होता है। इसके अलावा व्यक्ति का व्ययक्तित्व उसे आगे बढ़ाने में सहायक बनता है। नई पीढ़ी को उनके सहयोग से आगे बढ़ना चाहिए। अभाक्षम के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वह सत्यपाल सिंह के सहयोग से युवाओं को रोजगारपरक बनाने में पूरी ताकत झोंकेगे। अभाक्षम के महामंत्री डीएस राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीके गंगवार, शिव मंगल सिंह, भारत सिंह, कमल भारद्वाज, संतोष गुप्ता, अरविन्द सिंह, प्रेम वीर सिंह, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

No comments