हरदोई: ग्राम सिमरिया से लखनऊ तक चलेगी शहीद एक्सप्रेस बस
ग्राम सिमरिया से लखनऊ तक चलेगी शहीद एक्सप्रेस बस
हरपालपुर क्षेत्र के शहीद स्मारक सिमरिया से लखनऊ तक चलेगी परिवहन निगम की बस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाएगी शहीद यह स्मारक सिमरिया समिति के अध्यक्ष अभय शंकर ओके मांग पत्र पर परिवार निगम की बस सिमरिया गांव में रात्रि विश्राम करेगी सुबह 7:00 बजे 1:30 मिनट पर चलकर 9:00 बजे बस हरदोई के लिए रवाना होगी 12:30 पर लखनऊ के लिए 3:00 बज के 45 मिनट पर हरदोई को वापस होगी फिर 5:15 पर मलामा 6:45 पर मलामा से चलकर सिमरिया गांव में रात्रि विश्राम करेगी ओ सहायक प्रबंधक आरआरबी यादव ने बताया है 25 जनवरी को शहीद स्मारक सिमरिया हरदोई लखनऊ बस का शुरुआत की जाएगी।।।
तहसील सवाजपुर की रिपोर्टर पंकज सिंह
हरपालपुर क्षेत्र के शहीद स्मारक सिमरिया से लखनऊ तक चलेगी परिवहन निगम की बस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाएगी शहीद यह स्मारक सिमरिया समिति के अध्यक्ष अभय शंकर ओके मांग पत्र पर परिवार निगम की बस सिमरिया गांव में रात्रि विश्राम करेगी सुबह 7:00 बजे 1:30 मिनट पर चलकर 9:00 बजे बस हरदोई के लिए रवाना होगी 12:30 पर लखनऊ के लिए 3:00 बज के 45 मिनट पर हरदोई को वापस होगी फिर 5:15 पर मलामा 6:45 पर मलामा से चलकर सिमरिया गांव में रात्रि विश्राम करेगी ओ सहायक प्रबंधक आरआरबी यादव ने बताया है 25 जनवरी को शहीद स्मारक सिमरिया हरदोई लखनऊ बस का शुरुआत की जाएगी।।।
तहसील सवाजपुर की रिपोर्टर पंकज सिंह
No comments