Breaking News

फर्रूखाबाद: राष्ट्र गान रोक डीएम ने फहराया तिरंगा

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: राष्ट्र गान रोक डीएम ने फहराया तिरंगा

फर्रुखाबाद --कलेक्ट्रेट में आज अजीब सी स्थिति हो गयी जब जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराना भूल गए। जब भूल का एहसास हुआ तो राष्ट्रगान रोककर तिरंगा फहराया गया और पुन: राष्ट्रगान गाया गया।
जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में रविवार को आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान के बाद देश भक्ति के जज्बे को कायम रखने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की शपथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मातहतों को दिलायी।
मजे की बात है जिलाधिकारी से तो तिरंगा फहराने की भूल हुई ही किसी अन्य अधिकारी ने भी इस बात का ध्यान नहीं रखा। स्वयं जिलाधिकारी को अपनी भूल का एहसास हुआ और राष्ट्रगान रोककर पूरी शिद्दत के साथ तिरंगा फहराया गया।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र
फर्रुखाबाद --शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालयों के संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जनपद के विभिन्न विद्यालयों  मदरसों में भी  धूमधाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहरण किया। शहर, नगर एवं गांवो के सभी सरकारी व अद्र्ध सरकारी विद्यालयों में भी तिरंगा लहराता  देखा गया। रविवार को सुबह से  माहौल पूरी तरह से देशभक्ति में रमा हुआ था। गलियों, नुक्कड़ों, चौराहों पर देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। प्रभातफेरियां बच्चों के दिलों में देश भक्ति का जज्बा दर्शा रही थीं। प्रभातफरियों में चल रहे अनुशासित बच्चे विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन के उत्कृष्ट स्तर को दर्शा रहे थे।
मदरसा जफरुल इस्लाम पब्लिक स्कूल जरारी में मदरसा बोर्ड सदस्य अजमल हुसैन जैदी ने झंडा फहराया इस मौके पर प्रबंधक डा रहीमुद्दीन सिद्दीकी,मदरसा शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष  मुबीन सिद्दीकी, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सहित गांव के काफी सम्मानित लोग मौजूद रहे !
========================================

जिलाधिकारी ने 30 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर में बेहतर कार्य करने वाले 30 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया| जिन्हें सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ०  अनिल कुमार मिश्रा नें एसपी के स्टेनों जीतेंन्द्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक वाचक जय प्रकाश पाल,नवाबगंज थाने के दारोगा विनोद कुमार, थानाध्यक्ष मेरापुर आर के रावत, मऊदरवाजा के दारोगा जय प्रकाश शर्मा, शहर कोतवाली के दरोगा बलराज भाटी, कम्पिल थाने के दारोगा देवी प्रसाद गौतम, कायमगंज के दारोगा रहीश खां, कमालगंज के दारोगा उदयवीर सिंह, जहानगंज के दारोगा नन्द किशोर वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार गौतम, सीओ नगर के कार्यालय के दारोगा जयपाल सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय के मुख्य आरक्षी गंभीर सिंह, एसपी कार्यलय में तैनात सिपाही मुनीन्द्र मिश्रा, एएसपी कार्यालय के सिपाही सर्वेश कुमार, आईजीआरएस के सिपाही मंशू कुमार, मीडिया सेल के सिपाही पियूष चतुर्वेदी, स्वाट टीम के सिपाही जितिन तिवारी, सर्विलांस से सिपाही सतेन्द्र कुमार, डीसीआरबी सिपाही कर्ण सिंह, चुनाव प्रभारी प्रताप सिंह, मीडिया सेल के सिपाही अरविन्द सिंह, दिलीप कुमार, सर्विलांस सेल के सिपाही संदीप राव, अनुराग कुमार, सीओ सिटी की कार चालक मनोज कुमार यादव, पीटीआई सुनील, अब्दुल हमीद व सीसीटीएनएस प्रभारी शिवओम जायसवाल को सम्मानित किया गया|

No comments