Breaking News

फर्रूखाबाद: बस ने मारी बाईक को टक्कर पत्नी मरी पति घायल

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: बस ने मारी बाईक को टक्कर पत्नी मरी पति घायल
फर्रुखाबाद-- कायमगंज मार्ग पर डग्गामार बस की टक्कर से वृद्ध मुन्नी देवी की मौत हो गई गुस्साए लोगों ने जाम लगाया। मुन्नी देवी थाना शमसाबाद के ग्राम कलुआ पुर सानी निवासी ब्रजेश गंगवार की 55 वर्ष पत्नी थी। मुन्नी देवी पति के साथ ग्राम खिनमिनी में बेटी गीता के घर गई थी वहां से ब्रजेश गीता को लेकर बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे। जब बृजेश दोपहर 1130 बजे कायमगंज मार्ग से फर्रुखाबाद की ओर रवाना हुए।
तभी कायमगंज की ओर से तेजी से आई प्राइवेट बस चालक नंबर यूपी 76 के/ 8201 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गीता की मौके पर मौत हो गई उसका पति तथा ग्राम नगला समाधान निवासी राहगीर विश्राम यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया विश्राम यादव पैदल घर जा रहा था घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। बस चालक के भाग जाने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बस चालक के विरुद्ध कार्यवाही करने का वायदा किया तभी करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: जिला अधिकारी ने दिया  लेखपाल को निलंबित करने का आदेश
फर्रुखाबाद --जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह,के निर्देश पर लेखपाल प्रवेश तोमर को निलंबित किया गया है  तहसील सदर में 03-01-2020 से लगातार अनुपस्थित चल रहे है प्रवेश तोमर लेखपाल का कार्य क्षेत्र ढिलावल है जो  थाना कोतवाली फतेहगढ़ में पड़ता है लेखपाल प्रवेश तोमर के बिरुद्ध उनकी पत्नी एवं बेटी ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जो उनके गायाब हो जाने से सही पाया गया हैं ! मुकदमे के
 मामलो का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने उक्त लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के उपजिलाधिकारी तहसील सदर को दिशा निर्देश दे दिया है !


[16/1, खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पीआरडी जबान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
फर्रुखाबाद--कंपिल थाना कंपिल में तैनात पीआरडी जबान की मार्ग दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|
बीती कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई वरियार निवसी 42 वर्षीय सुनील कुमार यादव थाना कंपिल में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के पद तैनात थे| बीती रात वह बाइक से गस्त पर जा रहे थे उसी दौरान कायमगंज-कम्पिल मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन नें सुनील के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह जख्मी हो गये| उन्हें 108 एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जंहा से उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
परिजन 108 से उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| सुनील की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी पम्मी देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

No comments