भारतीय जनता पार्टी की शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण मंडल की इकाई को भी पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी की शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण मंडल की इकाई को भी पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई । ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत ने उपाध्यक्ष पद पर शिवनारायण द्विवेदी , पूनम देवी , सुशील सिंह , विश्वनाथ राठौर , दिलीप पांडे , वीरेश पांडे , महामंत्री पद के लिए आशुतोष मिश्रा , नीरज राठौर एवं मंत्री पद के लिए सवित सिंह , अभय कुमार , श्याम सिंह , अनिरूद्ध कुशवाहा , प्रेमलता , नन्ही देवी एवं रामनरेश को मनोनीत किया है।।।
यूपी के: जनपद: हरदोई से (यू०पी०) रिपोर्टर रामजी शास्त्री : खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की: खास: रिपोर्ट:
No comments