हरदोई:- इटौली में बड़ी धूमधाम से किया गया गौशाला का उद्घघाटन व मनाई गई स्वर्गीय ठाकुर मुनेश्वर सिंह पुण्यतिथि
हरदोई:- इटौली में बड़ी धूमधाम से किया गया गौशाला का उद्घघाटन व मनाई गई स्वर्गीय ठाकुर मुनेश्वर सिंह पुण्यतिथि।
हरदोई : उनौती- ग्राम- पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत उद्योग अध्यक्ष नेता ठा शिशुपाल सिंह ने आज अपने पूजनीय पिता स्वर्गीय ठाकुर मुनेश्वर सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक ग्राम इटौली में नवनिर्मित गौशाला का उद्धघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय सौरभ मिश्र (नीरज )जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के कर कमलों द्वारा गौ माता का पूजन करके संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गौ माता हम सबके लिए पूजनीय है अतः हम सबका दायित्व बनता है की हम सब गौ माता की सेवा करने में भूल ना करें पहली रोटी गाय की अपने भोजन के अंश से जरूर निकालें इस अवसर पर नेता ठाकुर शिशुपाल सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने अपना अमूल्य समय हमको देकर अपना ऋणी बना दिया और आम नागरिकों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति विस्तृत जानकारी दें कर जागरूक किया अंत में भावुक शब्दों में अपने पूजनीय पिता ठाकुर स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरे पूजनीय जन्मदाता अपने जीवन काल में हमेशा हमको सिर्फ एक ही सीख देते थे कहते थे जो पत्थर छैंनी और हथौड़ी की मार से दुखी हो वह कभी मूरत नहीं बन सकता मैं अपने पूजनीय पिताजी के विचारों का अनुसरण करता हूं मुझे ज्ञात है कि इस माया रूपी संसार में पिता ही एक ऐसा शख्स है जो सोचता है हमारी संतान हमसे ऊपर जाये और इस संसार में हमारा नाम करें और इस अवसर पर ग्राम पंचायत उनौती की प्रधान गंगेश्वरी ने अपने पूजनीय ससुर की पुण्यतिथि के अवसर पर कन्या भोज ब्रह्मभोज व सर्व समाज भोज का भी आयोजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र मधुर जी, मंडल अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता जी, भाजपा महासचिव श्री ओम वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह (गुड्डू) जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरियावां श्री प्रेम सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयवीर सिंह जी, राजीव सिंह सदस्य जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी टड़ियावां संध्या रानी जी, व पत्रकार बंधु व ग्राम पंचायत उनौती की सम्मानित जनता मौजूद रही!!!
=======================================
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यू०पी ०) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
हरदोई : उनौती- ग्राम- पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत उद्योग अध्यक्ष नेता ठा शिशुपाल सिंह ने आज अपने पूजनीय पिता स्वर्गीय ठाकुर मुनेश्वर सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक ग्राम इटौली में नवनिर्मित गौशाला का उद्धघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय सौरभ मिश्र (नीरज )जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के कर कमलों द्वारा गौ माता का पूजन करके संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गौ माता हम सबके लिए पूजनीय है अतः हम सबका दायित्व बनता है की हम सब गौ माता की सेवा करने में भूल ना करें पहली रोटी गाय की अपने भोजन के अंश से जरूर निकालें इस अवसर पर नेता ठाकुर शिशुपाल सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने अपना अमूल्य समय हमको देकर अपना ऋणी बना दिया और आम नागरिकों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति विस्तृत जानकारी दें कर जागरूक किया अंत में भावुक शब्दों में अपने पूजनीय पिता ठाकुर स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरे पूजनीय जन्मदाता अपने जीवन काल में हमेशा हमको सिर्फ एक ही सीख देते थे कहते थे जो पत्थर छैंनी और हथौड़ी की मार से दुखी हो वह कभी मूरत नहीं बन सकता मैं अपने पूजनीय पिताजी के विचारों का अनुसरण करता हूं मुझे ज्ञात है कि इस माया रूपी संसार में पिता ही एक ऐसा शख्स है जो सोचता है हमारी संतान हमसे ऊपर जाये और इस संसार में हमारा नाम करें और इस अवसर पर ग्राम पंचायत उनौती की प्रधान गंगेश्वरी ने अपने पूजनीय ससुर की पुण्यतिथि के अवसर पर कन्या भोज ब्रह्मभोज व सर्व समाज भोज का भी आयोजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र मधुर जी, मंडल अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता जी, भाजपा महासचिव श्री ओम वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह (गुड्डू) जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरियावां श्री प्रेम सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयवीर सिंह जी, राजीव सिंह सदस्य जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी टड़ियावां संध्या रानी जी, व पत्रकार बंधु व ग्राम पंचायत उनौती की सम्मानित जनता मौजूद रही!!!
=======================================
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यू०पी ०) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
No comments