हरदोई:- दिल्ली- हिंसा को लेकर महिला संगठन का शासन को सम्बोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन
हरदोई:- दिल्ली- हिंसा को लेकर महिला संगठन का शासन को सम्बोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन,विश्व हिन्दू महासंघ की जिला अध्यक्ष रीता सिंह ने कई महिलाओं के साथ दिया ज्ञापन,दिल्ली हिंशा में दोसियों को फासी की सजा की मांग की,वही सीएए एन आरसी को लेकर भ्रम फैलाने वालो पर की कार्रवाई की मांग
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यू०पी ०) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई: 22 जोड़ो में 6 जोड़ो की शादी को केन्शील किया गया 16 जोड़ो की शादी सनमानी वैश्य की तरफ से करवाई जाएगी
हरदोई : कल दिनांक 1 मार्च को वैश्य सम्मेलन की शादी राम जानकी मंदिर में कुल 16 जोड़ो की शादी करवाई जाएगी
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई : केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें:- जिलाधिकारी।
केन्द्र व्यवस्थाक, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य स्टाप पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगायें:-पुलकित खरे
हरदोई, 29 फरवरी 2020ः- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बोर्ड की हो रही परीक्षा की प्रथम पाली मंे आज लाल बहादुर शास्त्री एवं आर0आर0 इंटर कालेज कर निरीक्षण किया। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के निरीक्षण में कुछ कक्ष निरीक्षकों द्वारा पहचान पत्र न लगाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थाक, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य स्टाप पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगायें ताकि पहचान पत्र के द्वारा उनकी पहचान की जा सकें। विद्यालय व्यवस्थापक के कमरे में जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा कक्षों की सीसी कैमरों की फुटेज को देखा तथा वायस रिकर्डिग की आवाज न सुनाई देने पर केन्द्र व्यवस्थापक को फटकार लगाते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि शासन के आदेशों की अनदेखी करने पर केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने आर0आर0 इंटर कालेज में चल रही परीक्षा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों की सीसी फटेज एवं वायस रिकार्डिग को सुना तथा परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया तथा कुछ छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को मिला कर भी देखा। निरीक्षण के दौरान श्री खरे ने उपस्थित स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान सीसी कैमरे, वायस रिकार्डिग देखने के साथ किसी भी कक्ष निरीक्षक एवं छात्र-छात्राओं को मोबाइल न ले जाने तथा विद्यालय में प्रवेश से पहले सभी की सघन तलाशी कराने बाद अन्दर प्रवेश दें।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!!
=======================================
हरदोई : भू्रंण लिंग मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल जानकारी:- जिलाधिकारी।
भू्रंण लिंग जांच करने वाले नर्सिक होम मालिक व डाक्टर के विरूद्व एफआईआर दर्ज होगी:-पुलकित खरे
कन्या बचाओं अभियान के तहत अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें:- डा0 नीलम सिंह
02. गांधी भवन सभागार में जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से आयोजित पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट हेतु समस्त सेवा प्रदाताओं का एक दिवसीय अभिमुखीकरन कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वात्सल्य लखनऊ की डा0 नीलम सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञान्जंय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए कन्या भू्रंण हत्या रोकने के लिए स्वयं सेवी व समाज सेवी संस्थाओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे नर्सिग होम जहां अल्ट्रासाउट के माध्यम से भू्रंण लिंग का परीक्षण किया जाता हो उनकी पहचान करें और कहीं भी नर्सिक होम के पास भू्रंण लिंग मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल जानकारी उपलब्ध करायें ताकि ऐसे कृत्य करने वाले नर्सिग होमों पर कड़ी कार्यवाही हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में लिंगानुपाल के तहत 1000 पुरूषों पर 899 महिलायें है जो काफी कम है। उन्होने कार्यशाला में भाग लेने वाले सीओ, थानाध्यक्षों से कहा कि इस विषय पर गंभीरता से विचार करें क्षेत्र में अल्ट्रासाउड के माध्यम से भू्रंण लिंग की जांच करने वाले नर्सिक होम मालिक एवं संबंधित डाक्टर के विरूद्व एफआईआर दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में अधिक से अधिक सजा दिलायें। इस अवसर पर वात्सल्य लखनऊ से आयी डा0 नीलम सिंह ने कार्यशाला में भाग लेने वाले तहसीलदार सी0ओ0 व थानाध्यक्ष एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि को पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कन्याओं की घटती संख्या को देखते हुए प्रशासन, पुलिस, स्वयंसेवी/समाज सेवी संस्थायें एवं समाज के जागरूक तथा गणमान्य व्यक्ति कन्या बचाओं अभियान के तहत अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि समाज में कन्या को बचाकर लिंगानुपात बराबर हो सके।
कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के सभी नर्सिग होम एवं उनके आस-पास सीसी कैमरे लगवायें और भूं्रण हत्या जैसे कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
रंग 01 बजे तक खेला जायेगा तथा शराब की दुकाने सायं 05 बजे तक बन्द रहेगी:- पुलकित।
अपराधियों, अवांछनिय एवं सामप्रदायिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रयण और गतिविधि पर पैनी नजर रखें:-खरे
होली का त्यौहार शान्ति पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से सम्पन्न करायें:- जिला मजिस्टेªट
किसी भी अप्रिय घटना की से उन्हें एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत करायें:- डा0एम0
03. जिला मजिस्टेªट पुलकित खरे ने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से कहा है कि होलिका दहन 09 मार्च 2020 की रात्रि में होगा और होलिकात्सव 10 मार्च 2020 को मनाया जायेगा और आवश्यकता इस बात की है कि होली का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास, आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं शान्ति पूर्ण ढ़ग से शोभनीय वातावरण में मनाया जायें। उन्होने कहा कि होलिका दहन के बाद लोग प्रातःकाल से ही एक-दूसरे पर रंग, गुलाल आदि फेकतें है और इससे कभी कभी दूसरे सम्प्रदाय के लोगों पर रंग पड़ जाने से कटुता तथा आपसी तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
उन्होने कहा कि होली के त्यौहार के कुछ दिनों पहले से ही समस्यायें उत्पन्न होने की सम्भावएं बन जाती है, जैसे समय पूर्व होली जला देना, आने जाने व्यक्तियों पर उनकी इच्छा विरूद्व (विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग के लोगों पर) रंग अथवा कीचड़ आदि फेकना, महिलाओं अथवा लड़कियों के साथ छेड़खानी करना, होली खेलने में नुकसान करने वाले पदार्थो का प्रयोग करना, शराब पीकर हुड़दंग करना, होली का स्थान बदलना, शरारती तत्वों द्वारा गलत तरीके से छप्पर, झोपड़ी, लकड़ी आदि होली में डालना है। श्री खरे ने एडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से क्षेत्र में सघन भ्रमण करते हुए उक्त सभी बिन्दुओं पर कड़ी निगाह रखें और यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि ऐसे स्थलों की पहचान कर लें जहां राहगीरों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों आदि से जबरदस्ती चन्दा वसूलने, चलती रेल, बस आदि वाहनों पर रंग भरे गुब्बारे, कीचड, पत्थर फेकनें से उत्पन्न होने वाली हों और इस सबकी सुरक्षा के लिए स्थल व सम्पत्ति पर पर्याप्त दृष्टि रखें साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे होली मिलन आदि के संचालन में शान्ति व्यवस्था बनायें रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्यौहार को सकुशल मनाये जाने एवं शान्ति बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्षों की उपस्थित में शान्ति पीस कमेटी की बैठक कर लें और समस्याओं को निपटाने का भरपूर प्रयास करें साथ ही पिछलें वर्षो में होलिका दहन के स्थान को लेकर विवाद चल रहा हो तो उस क्षेत्र के स्थानों एवं गांवों का निरीक्षण करने के बाद संबंधित व्यक्तियों को बुलाकर उनसे विचार विमर्श करके त्यौहार के पर्व में ही समस्याओं का हल करें तथा क्षेत्र के सभी अपराधियों, अवांछनिय एवं सामप्रदायिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रयण और उनकी गतिविधि पर पैनी नजर रखें तथा ऐसे तत्वों के विरूद्व होली से पहले ही यथा सम्भव अभियान चलाकर आवश्यकता अनुसार निरोधात्मक कार्यवाही कर लें और यदि कोई भ्रामक अफवाह फैलती है, जिससे शान्ति भंग होने की सम्भावना हो तो उसका खण्डन तुरन्त अपने स्तर से करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 मार्च 2020 को होली का रंग 01 बजे दोपहर तक खेला जायेगा और रंग के अतिरिक्त किसी कैमिकल का प्रयोग नही किया जायेगा तथा जनपद की सभी देशी, विदेशी की सायं 05 बजे तक बन्द रहेगी। श्री खरे ने कहा कि सभी एडीएम व क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिस स्थान पर होली रखी जायेगी वहां पर कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो और ऊपर से बिजली के तार न हों।
रंग खेलने के बाद सफाई आदि मंे पानी की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा विद्युत चालित पम्पों से सभी टंकियों को एॅडवांस में भरा लें और सफाई की विशेष व्यवस्था रखें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कर लंे कि होली पर्व पर विद्युती आपूर्ति वाधित न हों तथा मुख्य शमन अधिकारी सभी टैंकरों में पानी भराकर तैयार रखें और कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचेगी। उन्होने सभी एडीएम व क्षेत्राधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने उपखण्ड के संवेदनशील स्थानों पर मजिस्टेªट अधिकारी की डयूटी लगा दें और तैनात अधिकारी का दायित्व होगा कि होली त्यौहार के सम्बन्ध में उक्त निर्देशों का पालन करें ताकि त्यौहार शान्तिमय वातारण में सम्पन्न हो ओर आपसी सद्भाव बना रहें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली के इस संवेदनशील त्यौहार को पूर्ण सजगता एवं विवेक से स्थिति का पूर्व आॅकलन करें साथ ही उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए त्यौहार शान्ति पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से सम्पन्न करायें तथा किसी भी अप्रिय घटना की से उन्हें एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत करायें।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई : पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।।
इस कार्य को अर्थपूर्ण बनाया है ।
गौसगंज हरदोई के निवासी विपिन कुमार सोनी पुत्र जसकरन सोनी ने ,उन्होंने माननीय आयोग द्धारा गणित विषय के अध्यापक के रूप में चयन हुआ है विपिन एक साधारण परिवार से जुडे हैं इनके पिता एक साधारण किसान हैं विपिन की माध्यमिक शिक्षा गोसग के ही पी बी आर इंटर कालेज व परास्नातक की परिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की ,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता दादी को दिया है।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई : सं संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
घर के अन्दर तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर ही मौत शहर कोतवाली इलाके के सुभाष नगर की घटना।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई : बहुराष्ट्रीय कंपनी सिम्पा एनर्जी के कर्मचारियों पर लिखा गया मुकद्दमा।
हरदोई : बघौली
सिम्पा कम्पनी के पूर्व कर्मचारी को जान से मारने गाली गलौज करना पड़ा कम्पनी के कर्मचारियों को महंगा। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की लगाई गोहार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बघौली थाना पर कस्बा बघौली निवासी शरदेन्दु मिश्रा उर्फ राहुल ने शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि पूर्व में मैं बहुराष्ट्रीय कंपनी सिम्पा में कार्य करता था। इसी कम्पनी के कर्मचारी नमो मिश्रा ने गदनपुर गांव में गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी,जिसको लेकर पीड़ित ने कम्पनी के उच्च अधिकारियों से शिकायत की तब पता चला कि पीड़ित शरदेन्दु के अभिलेखों व भविष्य निधि खातों में साजिस के तहत कम्पनी के ही लोकनाथ, छत्तर व दीप्ति शर्मा,नितिन श्रीवास्तव,शौरभ मिश्रा,अभिषेक कुमार ने हेर-फेर करना शुरू कर दिया।जिससे पीड़ित के आगे कई समस्याऐं आ गई है।
वही पीड़ित की शिकायत को बघौली थाना प्रभारी फूलचन्द्र सरोज ने संज्ञान में लेते हुए प्रकरण सम्बन्धित धाराओं में कम्पनी के उक्त आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
हरदोई : ब्लाक के ग्रामसभा बरहा में रहने वाले विजय प्रताप कुशवाहा की हरदोई बिलग्राम मार्ग पर ईंटो से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत।
एंकर--सुरसा ब्लाक के ग्राम सभा बरहा में रहने वाले विजय प्रताप कुशवाहा s/o राम किशुन
विजय हरदोई में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोज की भांति आज विजय हरदोई से काम करके अपने घर वापस जा रहा था तो बिलग्राम चुंगी के निकट मैदा मिल के पास ईंटो से भरे ट्रेक्टर वाहन की टक्कर लगने से हुई मौके पर मौत हो गई परिवार में रो रो के बुरा हाल है विजय प्रताप की शादी टड़ियावां ब्लॉक के बरौली में हुई थी विजय अपने पीछे 1 पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गए।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=======================================
स्लग--डाबर कम्पनी के नकली माल बनाकर बेचने वाला गिरफ्तार
थाना व कस्बा बिलग्राम के गंगाधाम से भारी मात्रा में माल बरामद
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ कि करवाही।।
डाबर कम्पनी के जांच करता दया शंकर की सूचना पर खुला मामला = डाबर के नकली लवण भास्कर चूर्ण व गुलाबरी पैकिंग करते किया गिरफ्तार - 7 बड़ी माल बरामद
378 शीशी भारी गुलाबरी जल व 110 खाली बरामद
डाबर लवण भास्कर चूर्ण 740 डिब्बे 60 ग्राम/डब्बा
7620 लवण भास्कर चूर्ण के स्टीकर
गुलाबरी के 3450 स्टीकर के साथ 2 ली गुलाबरी जल भी बरामद
मुलजिम को माल सहित भेज जेल
एंकर--बिलग्राम कस्बा व थाना बिलग्राम के गंगाधाम निवासी अजयकुमार के पास 28 फरवरी को डाबर कम्पनी के प्रमुख जांच कर्ता दया शंकर की सूचना पर तहसीलदार अवनींद्र शुक्ला व कोतवाल अमरजीत सिंह ने छापा मारा जिसमे अजय कुमार के।पास से डाबर कंपनी के भारी मात्रा में नकली पैकिंग करते हुए गिरफ्तार किया जिसमें स्वस्थ के लिए लाबान भास्कर चूर्ण ब गुलाबरी की पैकिंग व खाली शीशी व भारी के साथ स्टीकर भी बरामद किया गएंं।।।
डाबर कंपनी का- भारी मात्रा मे पकड़ा गया माल
आरोपी- गिरफतार।
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
=============≠==========================
हरदोई: करंट लगने से 3 गायों की हुई मौत।
बंगला बाग के पास तीन गायों की बिजली के करंट लगने से मोके पर ही मौत हो गई
उधरनपुर- विकासखंड शाहाबाद जनपद हरदोई का मामला
=======================================
सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यूपी ) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!
No comments