एस- एन- गुप्ता- पब्लिक- स्कूल- के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाये गए विज्ञान एवं कला, क्राफ्ट आर्ट के मॉडल,लगी प्रदर्शनी* विभिन्न मॉडल बनाकर बच्चों ने दिखाया हुनर
एस- एन- गुप्ता- पब्लिक- स्कूल- के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाये गए विज्ञान एवं कला, क्राफ्ट आर्ट के मॉडल,लगी प्रदर्शनी*
विभिन्न मॉडल बनाकर बच्चों ने दिखाया हुनर
कोंच(जालौन)- एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में प्रतिभाग करते हुये अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।
विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने विज्ञान से सम्बंधित मॉडल अपने साथो से बनाये और उनके प्रयोग तथा होने वाले फायदों को विस्तार से बताया थ्रीडी शोलर सिस्टम, डिफरेंट टाइप ऑफ मैग्नेट,बोल कानो लाइट सैंडो एंड रिफ्लेक्शन जनरेट इलेक्ट्रिसिटी, चन्द्रयान टू शोलर पॉवर, बाटर हारबेस्टिंग सिस्टम जल संरक्षण ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि जैसे कईं मॉडल छात्र छात्राओं ने आने हाथों से तैयार किये और लोगो कप बताया कि किस प्रकार इन्हें प्रयोग करके लाभ अर्जित किया जा सकता है कला प्रदर्शनी में छात्रों ने हस्त शिल्प का बेमिशाल होनर दिखाया विद्यालय के प्रबन्धक सुरेश कुमार गुप्ता प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये उनकी प्रतिभा को जमकर तारीफ की प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता ने भी बच्चों के बनाये गये मॉडलों को सराहा छात्र आदित्य गुप्ता,लकी वर्मा,पुनीत शुक्ला, जोया सैफ,आस्था शुक्ला कार्तिक गोयल,जीनत,आयुषी गुप्ता सहित कई बच्चों के बनाये गए मॉडलों की लोगो ने प्रशंसा की इस दौरान रश्मि,अर्चना मोहिनी,राहुल,रमेश गोस्वामी सहित कई शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
की ( जालौन ) से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
अज्ञात के बिरुद्ध दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा।
कोंच(जालौन)-नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर में गतदिनों हुई चोरी का मुकदमा पुलिस ने शुक्रवार को दर्ज कर लिया।मालूम हो कि नया पटेल नगर नोवासी दौलत सिंह के घर पर चोरो ने चोरी कर 80 हजार रुपये की नगदी एवं कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ कर दी।
=======================================
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
जालौन: 15 वर्षीय किशोर को है अपनी मम्मी और मामा से जान का खतरा,आयेदिन करते मारपीट,पीड़ित ने दिया पुलिस को प्रार्थना पत्र।
कोंच(जालौन)- साहब मेरी मम्मी मुझे मारती है मेरे मामा भी मेरी मारपीट करते है मामा और मम्मी से मुझे अपनी जान का खतरा है मुझे अपनी दादी के साथ रहने दिया जाये यह बात एक 15 वर्षीय किशोर ने कोतवाली पहुचकर पुलिस से कही। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम मनोरी से अपनी दादी कमला देवी के साथ आया किशोर अमन राज कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता पुनीत कुमार की मृत्यु हो चुकी है तब से वह अपनी मम्मी और मामा धीरेन्द्र निवासी जैसारी कला के साथ रह रहा है किशोर का आरोप है कि उसकी माँ और मामा उसे मारा पीटा करते है उसे आसंका है की वह लोग उसे जान से मार देंगे किशोर का कहना है कि उसे अपनी दादी के साथ उनके घर मे रहने दिया जाये पुलिस ने किशोर के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
जालौन : भाजपा नेता ने पुत्री के छठवें जन्मदिन पर निराश्रितों को कराये भोजन।
कोंच(जालौन)-नगर की सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेव समिति में भाजपा नेता ने पुत्री के छठवें जन्मदिन पर वहां रह रहे असहाय निराश्रित लोगों को भोजन कराएं। नगर के समाज सेवी शिक्षक लालजी पटेल की नातिन एवं विकास पटेल धनौरा की पुत्री संस्कृति अपने पिता एवं दादा जी के साथ वहां पहुचीं और वहां पर सभी गरीबों असहाय लोगों को भोजन कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र निरंजन छुन्ना ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार बबलू विरगुवां कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिवप्रसाद निरंजन बब्बू, राजीव पटेल , भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया प्रदीप गुप्ता, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, बॉबी सोनी, विजय निरंजन, सुरेन्द्र निरंजन अमरेन्द्र पवन पटेल, राज गुर्जर, डीके सोनी सौरभ पुरवार श्यामविहारी तीते, गौरव गुर्जर, राहुल निरंजन, श्रीकांत आलोक पटेल आदि मौजूद रहे।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
============================≠==========
जालौन : 17 बटुको का बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जनेऊ संस्कार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
कोंच(जालौंन) - ब्राह्मण महासभा ने शुक्रवार को 17 बच्चों का सामूहिक यग्योपवीत संस्कार कर उन्हें जनेऊ धारण कराया। नगर स्थित ब्राह्मण महासभा के कार्यालय पर आयोजित हुये जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में 17 बटुको का पहले मुण्डन संस्कार कराया गया बाद में बैदिक मंत्रोच्चार एवं अनुष्ठान के बीच भगवान गणेश एवं परशुराम सहित सभी देवी देवताओं का पूजन यज्ञ बेदी पर किया गया यज्ञ संस्कार के बाद उन्हेंअधोवस्र एवं माला पहना कर सभी 17 बटुकों को जनेऊ धारण कराया गया महासभा के अध्यक्ष देवी दयाल रावत महन्त मदन गोपाल दास, अनुरूद्ध मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, संजय रावत,सर्वाचरण बाजपेयी ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की इस मौके पर राजेन्द्र दुबे, जय प्रकाश रावत बंटे मनोज दूरबार पीडी रिछारिया अखिलेश दुबे,आनंद दुबे,अज्जू शुक्ला,साकेत शांडिल्य , राघवेंद्र तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी रमेश तिवारी धर्मेंद्र बबेले सहित कई ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
=======================================
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
विभिन्न मॉडल बनाकर बच्चों ने दिखाया हुनर
कोंच(जालौन)- एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में प्रतिभाग करते हुये अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।
विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने विज्ञान से सम्बंधित मॉडल अपने साथो से बनाये और उनके प्रयोग तथा होने वाले फायदों को विस्तार से बताया थ्रीडी शोलर सिस्टम, डिफरेंट टाइप ऑफ मैग्नेट,बोल कानो लाइट सैंडो एंड रिफ्लेक्शन जनरेट इलेक्ट्रिसिटी, चन्द्रयान टू शोलर पॉवर, बाटर हारबेस्टिंग सिस्टम जल संरक्षण ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि जैसे कईं मॉडल छात्र छात्राओं ने आने हाथों से तैयार किये और लोगो कप बताया कि किस प्रकार इन्हें प्रयोग करके लाभ अर्जित किया जा सकता है कला प्रदर्शनी में छात्रों ने हस्त शिल्प का बेमिशाल होनर दिखाया विद्यालय के प्रबन्धक सुरेश कुमार गुप्ता प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये उनकी प्रतिभा को जमकर तारीफ की प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता ने भी बच्चों के बनाये गये मॉडलों को सराहा छात्र आदित्य गुप्ता,लकी वर्मा,पुनीत शुक्ला, जोया सैफ,आस्था शुक्ला कार्तिक गोयल,जीनत,आयुषी गुप्ता सहित कई बच्चों के बनाये गए मॉडलों की लोगो ने प्रशंसा की इस दौरान रश्मि,अर्चना मोहिनी,राहुल,रमेश गोस्वामी सहित कई शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
की ( जालौन ) से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
अज्ञात के बिरुद्ध दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा।
कोंच(जालौन)-नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर में गतदिनों हुई चोरी का मुकदमा पुलिस ने शुक्रवार को दर्ज कर लिया।मालूम हो कि नया पटेल नगर नोवासी दौलत सिंह के घर पर चोरो ने चोरी कर 80 हजार रुपये की नगदी एवं कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ कर दी।
=======================================
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
जालौन: 15 वर्षीय किशोर को है अपनी मम्मी और मामा से जान का खतरा,आयेदिन करते मारपीट,पीड़ित ने दिया पुलिस को प्रार्थना पत्र।
कोंच(जालौन)- साहब मेरी मम्मी मुझे मारती है मेरे मामा भी मेरी मारपीट करते है मामा और मम्मी से मुझे अपनी जान का खतरा है मुझे अपनी दादी के साथ रहने दिया जाये यह बात एक 15 वर्षीय किशोर ने कोतवाली पहुचकर पुलिस से कही। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम मनोरी से अपनी दादी कमला देवी के साथ आया किशोर अमन राज कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता पुनीत कुमार की मृत्यु हो चुकी है तब से वह अपनी मम्मी और मामा धीरेन्द्र निवासी जैसारी कला के साथ रह रहा है किशोर का आरोप है कि उसकी माँ और मामा उसे मारा पीटा करते है उसे आसंका है की वह लोग उसे जान से मार देंगे किशोर का कहना है कि उसे अपनी दादी के साथ उनके घर मे रहने दिया जाये पुलिस ने किशोर के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
जालौन : भाजपा नेता ने पुत्री के छठवें जन्मदिन पर निराश्रितों को कराये भोजन।
कोंच(जालौन)-नगर की सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेव समिति में भाजपा नेता ने पुत्री के छठवें जन्मदिन पर वहां रह रहे असहाय निराश्रित लोगों को भोजन कराएं। नगर के समाज सेवी शिक्षक लालजी पटेल की नातिन एवं विकास पटेल धनौरा की पुत्री संस्कृति अपने पिता एवं दादा जी के साथ वहां पहुचीं और वहां पर सभी गरीबों असहाय लोगों को भोजन कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र निरंजन छुन्ना ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार बबलू विरगुवां कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिवप्रसाद निरंजन बब्बू, राजीव पटेल , भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया प्रदीप गुप्ता, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, बॉबी सोनी, विजय निरंजन, सुरेन्द्र निरंजन अमरेन्द्र पवन पटेल, राज गुर्जर, डीके सोनी सौरभ पुरवार श्यामविहारी तीते, गौरव गुर्जर, राहुल निरंजन, श्रीकांत आलोक पटेल आदि मौजूद रहे।
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
============================≠==========
जालौन : 17 बटुको का बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जनेऊ संस्कार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
कोंच(जालौंन) - ब्राह्मण महासभा ने शुक्रवार को 17 बच्चों का सामूहिक यग्योपवीत संस्कार कर उन्हें जनेऊ धारण कराया। नगर स्थित ब्राह्मण महासभा के कार्यालय पर आयोजित हुये जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में 17 बटुको का पहले मुण्डन संस्कार कराया गया बाद में बैदिक मंत्रोच्चार एवं अनुष्ठान के बीच भगवान गणेश एवं परशुराम सहित सभी देवी देवताओं का पूजन यज्ञ बेदी पर किया गया यज्ञ संस्कार के बाद उन्हेंअधोवस्र एवं माला पहना कर सभी 17 बटुकों को जनेऊ धारण कराया गया महासभा के अध्यक्ष देवी दयाल रावत महन्त मदन गोपाल दास, अनुरूद्ध मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, संजय रावत,सर्वाचरण बाजपेयी ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की इस मौके पर राजेन्द्र दुबे, जय प्रकाश रावत बंटे मनोज दूरबार पीडी रिछारिया अखिलेश दुबे,आनंद दुबे,अज्जू शुक्ला,साकेत शांडिल्य , राघवेंद्र तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी रमेश तिवारी धर्मेंद्र बबेले सहित कई ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
=======================================
सम्पादक / डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की ( जालौन ) - से - खास- रिपोर्ट।
=======================================
Post Comment
No comments