Breaking News

हरदोई :- बीजेपी विधायक ने शासन को लिखा पत्र,सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने लिखा पत्र,कोटे के चावल के मानक पर उठाया सवाल, मानक विहीन चावल बांटने की शिकायत

हरदोई :-  बीजेपी विधायक ने शासन को लिखा पत्र,सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने लिखा पत्र,कोटे के चावल के मानक पर उठाया सवाल, मानक विहीन चावल बांटने की शिकायत की,विधायक के पत्र के बाद मचा हड़कंप, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की अगुवाई में हुई जांच,चार सदस्यीय टीम ने गोदाम से भरे सैम्पल, सीडब्ल्यूसी गोदाम में अनियमितता की आशंका,29 राइस मिलों से होती हैं चावलों की आपूर्ति!!!
========================================

सम्पादक/ डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
( यू०पी ०) के/ जनपद- हरदोई- से - खास- रिपोर्ट!!!

No comments