Breaking News

फर्रूखाबाद: रामकृष्ण राजपूत ने किया जिले का नाम रोशन

फर्रूखाबाद: रामकृष्ण राजपूत ने किया जिले का नाम रोशन

फर्रुखाबाद --अपनी काबिलियत के बल पर देश व दुनिया भर में फर्रुखाबाद का नाम रोशन करने वाले इतिहास व साहित्यकार डाक्टर रामकृष्ण राजपूत को तस्वीर क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो मीडिया व सामाजिक शैक्षिक संस्था बीबी सैय्यदा बालिका शिक्षण संस्था की जानिब से फर्रुखाबाद गौरव सम्मान से नवाजा गया। संस्था के चयरमैन मेराज अली ने कहा कि डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ने अपनी कलम के माध्यम से पूरे जनपद का मान सम्मान बढ़ाया है। हमारी संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यो के करने बालों की हौसलाआफजाई करती है। अध्यक्ष अनवर पठान ने कहा रामकृष्ण राजपूत आज के दौर में कौमी एकता औऱ आपसी सद्भावना के प्रतीक है। फर्रुखाबाद के गौरव शाली इतिहास को संजोकर उन्होंने जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बल दिया है। इस अवसर पर शायर आफताब कादरी, तौसीफ अली, फरियाब खान, मेहरुद्दीन शेख, तालिब मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: विधुत कर्मियों की लापरवाही से गई गाय की जान
फर्रुखाबाद --एक बार फिर विद्युत कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है। जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से गाय की मौत हो गयी। जिससे ग्रामीणों में रोष देखा गया।
कस्बा नवाबगंज अस्पताल रोड पर सरकारी कोल्ड स्टोरेज के सामने जमीन पर रखा ट्रांसफार्मर जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विद्युत अधिकारियों से भी की, लेकिन उनके ऊपर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा। जिसका खामियाजा आए दिन आवारा जानवरों को उठाना पड़ता है। बताते चलें की इस वक्त की योगी सरकार गाय के नाम पर अपना हर तरीके से करोड़ों रुपया खर्च कर रही है, लेकिन उनकी ही सरकार में गायों की लगातार मौतें हो रही हैं। जिस पर किसी भी विद्युत कर्मचारी पर इसका कोई भी असर नहीं है ट्रांसफॉर्मर तो नीचे रखा ही है उसके बाद उसी के सामने खड़ा पोल भी 1 महीने से टूटा हुआ है। जिसकी भी ग्रामीणों ने लगातार शिकायतें विद्युत विभाग में दर्ज करायीं, लेकिन टूटे पोल के संबंध में किसी कर्मचारी ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनता को झूठा आश्वासन देकर टालते रहते हैं। जिसका खामियाजा आज योगी सरकार की मान रखने वाली गाय माता को अपनी जान देकर उठानी पड़ा है।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: सामाजिक संगठनों ने उठाया पटेल पार्क के सुंदरीकरण का बीडा
फर्रुखाबाद --विश्व हिन्दू महासंघ की पहल पर रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठन नमामि गंगे, हिन्दू महासभा, मानावाधिकार संरक्षण सहित कई राजनैतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पटेल पार्क के सौदर्यीकरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे पार्क की साफ-सफाई, वृक्षारोपण व ट्री गार्ड बनाये गये। पार्क सामाजिक राजनैतिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण शहर का एक मात्र पार्क है। जिसमें कई साल पहले तक काफी साफ-सफाई और सुन्दरता रहती थी, लेकिन नगरपालिका और राजनैतिक दलों की आपसी खींचतान से यह ऐतिहासिक पार्क नर्क में तब्दील हो गया। आवारा जानवर, जुये, सट्टे के चलते यह पार्क अराजकतत्वों का अड्डा बन कर रह गया हैं। शहर के लोग घूमने के लिए प्लेट फार्म रेलवे स्टेशन जाने लगे हैं। जहां कई बार जीआरपी से कहासुनी भी हुई, लेकिन शहर के बीचों-बीच इतना स्थान होने के बावजूद इसके सुधार के लिए इनायत नहीं हुई। आज हम लोगों की पहल पर नगरपालिका और वनविभाग सक्रिय हुआ है और पूरे पार्क से कूड़ा उठाने और साफ-सफाई व वनविभाग के संयोग से वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, आदित्य दीक्षित, विमलेश मिश्रा, सौरभ शुक्ला, अजय दीक्षित, धैर्य सिन्हा, रामजी द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, चित्रा अग्निहोत्री, आशुतोष दुबे, सौरभ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, राममुरारी, राजीव तिवारी, मनोज दीक्षित, अखिलेश मिश्रा, दीपक यादव आदि लोग मौजूद रहे।

फरुखाबाद: से: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज चैनलों: की- खास-रिपोर्ट:

No comments