Breaking News

एमएलसी राजपाल कश्यप महिला श्रमिक को देंगे ₹50000 की धनराशि!

एमएलसी राजपाल कश्यप महिला श्रमिक को देंगे ₹50000 की धनराशि!

 बार्डर पर नो मैंस लैंड पर भारत की सीमा में अपने प्रवेश का इंतजार कर रही बहराइच के ग्राम छाला पृथ्वीपुर निवासी लालाराम की पत्नी महिला श्रमिक जामतारा ने बच्चे को जन्म दिया। श्रमिक दम्पति नेपाल के नवलपरासी जिले के जगत ईट फैक्ट्री में काम करते थे।  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया की  समाजवादी पार्टी के एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप ने अपनी तनख़्वाह से महिला को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जीतू के मुताबिक श्री कश्यप द्वारा घोषित  50 हजार रुपये की सहायता राशि श्रमिक दम्पति से मिलकर जल्द ही उन्हे दी जायेगी!

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments