हरदोई:- डीपीआरओ, वीडियो ,एडीओ पंचायत क्यों कर रहे हैं कि सरकारी घोटाले की अनदेखी!
हरदोई:- डीपीआरओ, वीडियो ,एडीओ पंचायत क्यों कर रहे हैं कि सरकारी घोटाले की अनदेखी!
हरदोई: पिहानी ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ा बिजगवां में मनरेगा में किये गए फर्जीवाड़े में एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहें है। आज हम आपको एक ऐसे मनरेगा फर्जी श्रमिक के बारे में अवगत कराएंगे जिसके पिता के पास करीब 80 बीघा भूमि, 02 लग्जरी गाड़ियां, 02 हरदोई सिटी में निजी मकान, गांव में भी आलीशान मकान व स्वंय मानवाधिकार संगठन का जिलाध्यक्ष है। अब ऐसे श्रमिक के बारे में आपको जानकर हैरानी जरूर हुई होगी, पर ये सच है, क्योंकि वह पंचायत मित्र का भाई है!
दरअसल उक्त ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र हर्षराज सिंह राहुल ने मनरेगा में दशकों से फर्जीवाड़ा किया। उसने कई अपात्रों के जॉब कार्ड बनाकर फर्जी रूप से धन हड़प कर लिया। इसी कड़ी में उसने अपने परिवार के लगभग सभी लोगों के जॉब कार्ड बना लिए और उस पर फर्जी काम दर्शाकर सरकार को लाखों का चूना लगाया। पंचायत मित्र की करतूत बेनकाब करते हुए एक ऐसे फर्जी श्रमिक के बारे में अवगत कराया था जिसने जेल में बंद रहने के दौरान मनरेगा में भी काम किया!
पंचायतमित्र के भाई आनंद शेखर सिंह का काला चिट्ठा आपके सामने है। प्रवासी श्रमिकों के हक़ को मारते हुए पंचायत मित्र हर्षराज सिंह ने अपने चचेरे भाई आनंद शेखर सिंह के जॉब कार्ड नम्बर UP-30-036-013-001/744 पर दिनांक 17 मई से 30 मई 2020 तक 14 दिन काम करना दर्शा दिया है। यह काम परमेश्वरदीन के खेत से विनोद सिंह के खेत तक गूल सफाई का दिखाया गया है, जबकि उक्त फर्जी श्रमिक ने इस दौरान कोई काम किया ही नही। ऐसे में पंचायत मित्र की करतूत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तरहं मनरेगा का पैसा डकार रहा है, और जिम्मेदारों की मूक सहमति उसे ऐसा करने की खुली छूट दे रही है, यही वजह है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े और घोटाले पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हरदोई के लोगों का मानना है कि वित्तीय वित्तीय मामलों में पैनी नजर रखने वाले हरदोई के जनप्रिय व इमानदार जिलाधिकारी पुलकित खरे व ईमानदार पूर्ण कार्यशैली के लिए चर्चित तेजतर्रार मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की निगाह इन पर जरूर पड़ेगी और घोटालेबाज निश्चित रूप से दंडित होंगे!
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
हरदोई: पिहानी ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ा बिजगवां में मनरेगा में किये गए फर्जीवाड़े में एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहें है। आज हम आपको एक ऐसे मनरेगा फर्जी श्रमिक के बारे में अवगत कराएंगे जिसके पिता के पास करीब 80 बीघा भूमि, 02 लग्जरी गाड़ियां, 02 हरदोई सिटी में निजी मकान, गांव में भी आलीशान मकान व स्वंय मानवाधिकार संगठन का जिलाध्यक्ष है। अब ऐसे श्रमिक के बारे में आपको जानकर हैरानी जरूर हुई होगी, पर ये सच है, क्योंकि वह पंचायत मित्र का भाई है!
दरअसल उक्त ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र हर्षराज सिंह राहुल ने मनरेगा में दशकों से फर्जीवाड़ा किया। उसने कई अपात्रों के जॉब कार्ड बनाकर फर्जी रूप से धन हड़प कर लिया। इसी कड़ी में उसने अपने परिवार के लगभग सभी लोगों के जॉब कार्ड बना लिए और उस पर फर्जी काम दर्शाकर सरकार को लाखों का चूना लगाया। पंचायत मित्र की करतूत बेनकाब करते हुए एक ऐसे फर्जी श्रमिक के बारे में अवगत कराया था जिसने जेल में बंद रहने के दौरान मनरेगा में भी काम किया!
पंचायतमित्र के भाई आनंद शेखर सिंह का काला चिट्ठा आपके सामने है। प्रवासी श्रमिकों के हक़ को मारते हुए पंचायत मित्र हर्षराज सिंह ने अपने चचेरे भाई आनंद शेखर सिंह के जॉब कार्ड नम्बर UP-30-036-013-001/744 पर दिनांक 17 मई से 30 मई 2020 तक 14 दिन काम करना दर्शा दिया है। यह काम परमेश्वरदीन के खेत से विनोद सिंह के खेत तक गूल सफाई का दिखाया गया है, जबकि उक्त फर्जी श्रमिक ने इस दौरान कोई काम किया ही नही। ऐसे में पंचायत मित्र की करतूत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तरहं मनरेगा का पैसा डकार रहा है, और जिम्मेदारों की मूक सहमति उसे ऐसा करने की खुली छूट दे रही है, यही वजह है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े और घोटाले पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हरदोई के लोगों का मानना है कि वित्तीय वित्तीय मामलों में पैनी नजर रखने वाले हरदोई के जनप्रिय व इमानदार जिलाधिकारी पुलकित खरे व ईमानदार पूर्ण कार्यशैली के लिए चर्चित तेजतर्रार मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की निगाह इन पर जरूर पड़ेगी और घोटालेबाज निश्चित रूप से दंडित होंगे!
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
No comments