Breaking News

अमेठी:- सड़क पर मिला अज्ञात दूध मुहा बच्चा गांव वालों ने जो किया वह मिसाल है!


अमेठी:- सड़क पर मिला अज्ञात दूध मुहा बच्चा गांव वालों ने जो किया वह मिसाल है!
अमेठी_फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सैम्बसी गांव मैं अज्ञात महिला दूध मुहा बच्चे को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गई!
बच्चे की रोने की आवाज पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को उठा लाए गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने बच्चे को दूध पिलाया!
ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को 102 नंबर की एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल भेजा डॉक्टरों ने नवजात का परीक्षण कर उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया गांव के तमाम लोग नवजात शिशु का पालनहार बनने को तैयार हैं ग्रामीणों का कहना है की फिलहाल बच्चा पुलिस कस्टडी में है अस्पताल में है पता लगाने में जुटी है पुलिस कि आखिर बच्चा किसका है अगर पता चल गया तो ठीक नहीं है तो बच्चे को जो ले जाना चाहेगा उसे सौंप दिया जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि भगवान जिसको जरूरत होती है उसे औलाद नहीं देता और पापी लोगों को वह पाप करने का एक और मौका दे देता है!

अमेठी- से- रिपोर्टर- अशोक कुमार जायसवाल की खास रिपोर्ट!

No comments