इटावा! SMGi के बीएड और बीटीसी के छात्रों ने लोगों को सेल्फ हैंडमेड मास्क बांटे!
इटावा!
SMGi के डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन के बीएड और बीटीसी के छात्र और छात्राओं! ने संयुक्त रूप से अपने घरों में ही अपने स्वयं से बनाये गये हैंडमेड मास्क पुलिस, सफाई कर्मचारी व आम जनमानस में बांटे, कोरोना की इस महामारी में इन छात्र छात्राओं ने समाज के प्रति स्वयं अपनी जिम्मेदारी को समझकर मास्क बनाये और बांटे, अभी ये छात्र छात्राये ये मास्क लगातार अपने घरों में बना रहे हैं और निरंतर बाँट भी रहे हैं तथा आम जनमानस को सोशल डिस्टैन्सिंग और अनावश्यक घरों से ना निकलने के लिये प्रेरित भी कर रहे हैं I इससे पहले भी SMGi के डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन! के छात्र छात्रायें स्काउट के साथ साथ, आई विल वोट! और- स्वच्छता मिशन- जैसे कैम्पेन में भी गाँव गाँव जाकर लोगों को प्रोत्साहित करते चले आ रहे हैं I
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
No comments