Breaking News

लखनऊ- चन्दन हस्पताल पर एफ़ आई आर के लिये जांच केजीएमयू को !

लखनऊ- चन्दन हस्पताल पर एफ़ आई आर के लिये जांच केजीएमयू को !
लखनऊ- जज अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना की हस्पताल द्वारा की गयी हत्या की जांच अब केजीएमयू के सीएमएस डा एस एन सन्खवार को सौपी गयी है ग्यात हो कि इससे पहले इसकी चन्दन हस्पताल पर एफ़आईआर के लिये जांच लखनऊ सीएमओ द्वारा की जा रही थी जिसमे जांच हस्पताल के विरूद्घ जाती देख अस्पताल प्रशासन ने अपनी पावर का इसतेमाल कर जांच को बदलवा ली सूत्रो के अनुसार चन्दन हस्पताल निदेश्क कह रहे है कि जांच अगर हमारे मुताबिक नही होगी तो कई बार बद्लावाया जा सकता है आज के दौर मे कुछ भी सम्भव है!!!

रिपोर्टर- लखनऊ- से- हरकिशन गुप्ता खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments