लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश यूपी सरकार सभी कामगारों, श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए कृत संकल्पित-सीएम योगी!
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश
यूपी सरकार सभी कामगारों, श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए कृत संकल्पित-सीएम योगी!
प्रदेश वापस आने के इच्छुक कामगारों, श्रमिकों की सूची
सम्बन्धित राज्य सरकारों से प्राप्त की जाए -सीएम योगी
निःशुल्क ट्रेनों की व्यवस्था कराई जा सके-सीएम योगी!
प्रदेश में कार्यरत विभिन्न राज्यों के कामगारों, श्रमिकों जो वापस जाने के इच्छुक हों, की सकुशल वापसी के लिए इनकी सूची विभिन्न राज्य सरकारों को प्रेषित की जाए-सीएम योगी!
निगरानी समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद के माध्यम से इनके कार्यों का फीडबैक प्राप्त करें-सीएम योगी!
मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में पल्स आॅक्सीमीटर कीउपलब्धता पर सन्तोष जताते हुए सभी
जिलों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए सीएम योगी!
माइक्रोप्लानिंग करते हुए टेस्टिंग लैब व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए-सीएम योगी!
चिकित्साकर्मियों को वेंटीलेटरों के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा-सीएम योगी!
अस्पतालों में PPE किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर के साथ-साथ स्ट्रेचर तथा व्हीलचेयर की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-सीएम योगी!
आगामी 01 जून से प्रारम्भ हो रहे खाद्यान्न वितरण अभियान की पूरी व्यवस्था की जाए-सीएम योगी!
टिड्डी दल के प्रकोप के मद्देनजर पूरी सर्तकता बरतते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस सम्बन्ध में लोगों में कोई पैनिक न हो-सीएम योगी!
रिपोर्टर- लखनऊ- से- हरकिशन गुप्ता खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!
No comments