हरदोई:- योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले बुलंद नहर कोठी की भूमि को अधिग्रहण कर। भू माफिया ने लगा दिये धान।
हरदोई:- योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले बुलंद
नहर कोठी की भूमि को अधिग्रहण कर। भू माफिया ने लगा दिये धान।
हरदोई: टडियावा- योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले इस तरह बुलंद हैं की उनके लिए सरकारी भूमि पर कब्जा करना आम बात है।आपको बताते चलें ब्लॉक टडियावा के अंतर्गत फुकाहा से
हरिहर रोड पर नहर कोठी बनी हुई है जिसके आसपास नहर विभाग की लगभग 20 से 25 बीघा भूमि पर महुआ चाचर निवासी *भू माफिया अमित अवस्थी पुत्र निरंकार अवस्थी* का कब्जा कायम है ग्रामीणों के अनुसार विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते भू माफिया अमित अवस्थी के हौसले बुलंद हैं नहर कोठी को अपना आवास मानकर वहीं पर भू माफिया के लोग बने रहते हैं भू माफिया ने उक्त जमीन पर इस समय धान की फसल लगा रखी है ग्रामीणों के अनुसार काफी दिनों से यह लोग ऐसा करते चले आ रहे हैं अब सवाल यह उठता है योगी सरकार एक तरफ कब्जा मुक्त का अभियान चला रही है और दूसरी तरफ अपनी ही सरकारी भूमि को बचा नहीं पा रही ।।
*नहर विभाग XCN अखिलेश गौतम बोले* फोनिक वार्ता में अखिलेश गौतम ने बताया की उक्त प्रकरण पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा कराएंगे...
रिपोर्टर: शिवेंद्र शुक्ला छुंना एड. खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
नहर कोठी की भूमि को अधिग्रहण कर। भू माफिया ने लगा दिये धान।
हरिहर रोड पर नहर कोठी बनी हुई है जिसके आसपास नहर विभाग की लगभग 20 से 25 बीघा भूमि पर महुआ चाचर निवासी *भू माफिया अमित अवस्थी पुत्र निरंकार अवस्थी* का कब्जा कायम है ग्रामीणों के अनुसार विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते भू माफिया अमित अवस्थी के हौसले बुलंद हैं नहर कोठी को अपना आवास मानकर वहीं पर भू माफिया के लोग बने रहते हैं भू माफिया ने उक्त जमीन पर इस समय धान की फसल लगा रखी है ग्रामीणों के अनुसार काफी दिनों से यह लोग ऐसा करते चले आ रहे हैं अब सवाल यह उठता है योगी सरकार एक तरफ कब्जा मुक्त का अभियान चला रही है और दूसरी तरफ अपनी ही सरकारी भूमि को बचा नहीं पा रही ।।
*नहर विभाग XCN अखिलेश गौतम बोले* फोनिक वार्ता में अखिलेश गौतम ने बताया की उक्त प्रकरण पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा कराएंगे...
रिपोर्टर: शिवेंद्र शुक्ला छुंना एड. खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments