Breaking News

भीषण जलभराव व गंदगी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश--बावन


भीषण जलभराव व गंदगी  के चलते ग्रामीणों में आक्रोश--बावन

बावन बस स्टॉप से ब्लॉक के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग पर जगह जगह  भीषण जलभराव के चलते ग्रामीणों का निकलना दूभर जबकि इसी मुख्य मार्ग से ब्लॉक के लिए जाने वाले अधिकारी प्रतिदिन निकलते हैं लेकिन फिर भी किसी अधिकारी को गांव की  समस्या दिखाई नहीं दे रही
 आपको बताते चलें कोविड-19 एल 1 सेंटर बावन में बना हुआ है जिसमें कोरोना मरीज रक्खे  गए है ।
 उसके बावजूद ग्राम बावन स्थित बाजार से लेकर जगह जगह भीषण जलभराव के साथ-साथ नालियों का गंदा पानी, जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए किसी भी प्रकार की कोई सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता नहीं दिखाई जा रही है
 *बावन में सफाई कर्मियों की फौज कर रही है मौज--*
आलम यह हो गया है सफाई कर्मी किसी ना किसी अधिकारी के पास तसल  मंजनी में  लगे हुए हैं जिसके चलते सफाई कर्मियों पर किसी भी प्रकार की बातों का असर नहीं पड़ता है सिर्फ अपनी मनमानी करते हैं  समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं प्रशासन और अधिकारीयों की लगातार अनदेखी के चलते भीषण समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं
 जहां एक तरफ पूरा देश और प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है एक तरफ शासन- प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है दुसरी तरफ सच्चाई कुछ ओर ही है  असल में वह सब कागजों तक ही सीमित रह गया है सच्चाई कुछ और ही है।
 ग्रामीणों के अनुसार कोविड-19 कोरोना  सेंटर बावन में होने के बावजूद भी बावन में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की 52 में अभी तक एक भी बार प्रधान या प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया है और ना ही लोगों की जांच कराई गई है जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई जबकि कोरोना सेंटर होने की वजह से प्रशासन को परीक्षा ज्ञान लेना चाहिए
 ग्रामीणों के अनुसार अभी बहुत से मोहल्ले ऐसे हैं जिनमें कोविड-19 की जांच नहीं की गई साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा गांव में किसी भी प्रकार की कोई सफाई व्यवस्था के लिए प्रबंध नहीं किए गए है  जरा सी बरसात में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है नालियों का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर जाता है जिसके चलते भीषण महामारी फैलने का डर है।।

रिपोर्टर ---शिवेंद्र शुक्ला एड. खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments