Breaking News

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”-

*जनपद इटावा* *दिनांक 18.08.2020*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”-*

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”-


आज दिनांक 18.08.2020 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। आज कुल 08 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा 06 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष 02 प्रकरण का अग्रिम न्याय दिवस तक समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

*सोशल मीडिया सेल*
 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
         *इटावा*

रिपोर्टर: इटावा: डॉ आशीष त्रिपाठी खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments