Breaking News

गोंडा:- मंगलवार शाम बाइक सवार एक युवक के सामने गांव में अचानक आये छुट्टा जानवर से हुई दुर्घटना में युवक हुवा चोटिल, इलाज के लिए निजी वाहन से चिकित्सक के यहां किया गया रवाना। आये दिन ऐसे जानवरो से इलाके में हो रही दुर्घटनाये।

रिपोर्टर: गोंडा से प्रदीप पांडे खोज जारी है न्यूज़ चैनल की खास रिपोर्ट...

गोंडा:- मंगलवार शाम बाइक सवार एक युवक के सामने गांव में अचानक आये छुट्टा जानवर से हुई दुर्घटना में युवक हुवा चोटिल, इलाज के लिए निजी वाहन से चिकित्सक के यहां किया गया रवाना। आये दिन ऐसे जानवरो से इलाके में हो रही दुर्घटनाये। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मध्यनगर गांव का है मामला। भारी संख्या में मौजूद छुट्टा जानवरो के आतंक से ग्रामीण है परेशान। इनके चलते आये दिन हो रही दुर्घटनाये और लोग हो रहे चोटिल, फसलो को हो रहा भारी नुकसान। ब्लाक क्षेत्र में लाखों के रकम खर्च के बावजूद सरकारी गौशालाये है फेल, जिम्मेदार बने अनजान...

No comments