उन्नाव
जनपद:- उन्नाव के थाना औरास की हद में चोरों डकैतों की चांदी, बेखौफ चोरी करते हैं, फरियादी की सुनवाई नहीं होती ले देकर छोड़ देते हैं चोरों को , बरामदगी का आपस में बंदरबांट कर लेते हैं । थाने के अंतर्गत गांव गांगन में, लाकड़ाउन के मध्य एक ही घर में दिनांक 25/04/2020 को चोरों ने चोरी की और पीड़ित की एन सी आर दर्ज होती है चार चोर पकड़े जाते हैं बरांदगी होती लाखों की चोरी की, आपस में बरांदगी बंदरबांट होती है । पीड़ित को डराया-धमकाया जाता है की सादे कागज पर हस्ताक्षर कर नहीं तो तुझे अंदर कर दूंगा। अंजाम एक चोर का चालान होता बाकी तीन चोर को ले देकर छोड़ दिया जाता है । पुनः उसी घर में दिनांक १९/०७/२०२० चोर चोरी करते हैं और फिर एन सी आर दर्ज होती है । पीड़ित और पीड़ित के परिवार पर उल्टा आरोप लगाकर जांच बंद कर दी जाती है । पीड़ित न्याय की आस में क्षेत्रीय माननीय संसद सदस्य एवं विधायक तक अपनी फरियाद ले जाता है नतीजा ले देकर कार्यवाही ना करना । विवेचनाधिकारी अपने कर्त्तव्य का पालन ना करके उल्टे पीड़ित पक्ष को ही आड़े हाथ ले रहे हैं । हो भी क्यों ना क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण जो प्राप्त है । तभी तो पीड़ित को डरा धमकाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को मजबूर करते हैं । अयसे कारनामे है विवेचक श्रीमान फरीद जी के । पीड़ित न्याय पाने हेतु उपमुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा , अब शायद न्याय मिले,..
No comments