Breaking News

हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ। द्वारा जिलाधिकारी हरदोई। विषय - NEET, JEE की अयोजित होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने के सम्बंध में

हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


 हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


 हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


 हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


 हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


 हरदोई:- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार/ राज्यपाल महोदय उतर प्रदेश शासन लखनऊ।


द्वारा जिलाधिकारी हरदोई।

विषय - NEET, JEE की अयोजित होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने के सम्बंध में
1 - यह कि सितंबर माह में देश में NEET , JEE की परीक्षा के आयोजन पर जनहित को देखते हुए रोक लगना अतिआवश्यक है
2 - यह कि भारत देश में करीब 34 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है ऐसे में परीक्षा कराने से बड़ी जन हानि हो सकती है कोरोना काल में परीक्षा कराना जनहित में नहीं है
3 - यह कि इस परीक्षा में करीब 24 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों की संख्या जोड़ने के करीब 50 लाख लोगों का आवागमन होगा जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण और गति से लोगों में फैसले की आशंका है इसलिए छात्र छात्राओं परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्देश केंद्र व राज्य सरकार को जारी करने की कृपा करें
4 - यह कि यह परीक्षा कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद अथवा संक्रमण समाप्ति के बाद अयोजित कराई जाए!                      5-बीए बीएससी स्नातक स्तर की  तृतीय वर्ष की परीक्षा भी कोरोना के चलते न कराई जाए उन सभी परीक्षार्थियों को भी बीए प्रथम वर्ष बीए द्वितीय वर्ष के आधार पर प्रमोट किया जाए । अतः महामहिम जी से अनुरोध है देश के होनहार युवा भविष्य की अति गंभीर समस्या को देखते हुए उपरोक्त मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई कराने की कृपा करें
इस मौके पर आदर्श दीपक मिश्रा जी श्री चंद्रशेखर पाल एडवोकेट
कुलदीप यादव एडवोकेट शारदा यादव एडवोकेट आलोक यादव एडवोके वीरपाल यादव एडवोकेट आनंद अवस्थी  अभिनंदन यादव प्रवीण कौशल राजवीर प्रवेश यादव सौरव वर्धन अखिलेश आलोक यादव सर्वेश यादव यादव  सिंह यादव नागेश्वर यादव दीपक यादव यतेंद्र यादव आधार यादव आदि लोग मौजूद रहे...      हरिनाम सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा हरदोई...

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments