Breaking News

इटावा:- फीस जमा नही होगी तो नहीं होगा छात्र पंजीकरण - सीबीएसई एसोसिएशन इटावा...

इटावा:- फीस जमा नही होगी तो नहीं होगा छात्र पंजीकरण - सीबीएसई एसोसिएशन इटावा...

इटावा:  सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन इटावा ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक यादव की अध्यक्षता में 10 प्रमुख बिंदुओं को लेकर पत्रांक संख्या 1017/ 25/6/20 के संदर्भ में जिलाधिकारी इटावा को लिखे एक पत्र में विशेष रूप से ध्यानाकर्षित करते हुये एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह कहा है कि, विगत समय मे स्कूल फीस माफी की तीन रिट याचिकायें माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से तत्पश्चात अपील सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली से खारिज हो चुकी है। इस प्रकार उपरोक्त माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय की स्पष्ट मंशा औऱ निर्देश (शासनादेश) के विरुद्ध सक्षम अभिभावकों द्वारा स्कूल की फीस रोक देना पूर्णतः अवैध व अन्याय पूर्ण है।
एवं जिन अभिभावकों की फीस अप्रैल माह से ही जमा नही हुई है उनके संदर्भ में हम अब यह मान ही लें कि,वे अब हमारे विद्यालय में कोई रुचि नहीं रखते है । अतः उन्हें अपंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाये ताकि हमें यह तो पता लग पाए कि हमारे विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की वास्तविक छात्र संख्या क्या है । चूंकि, हमारे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 9 तथा 11 के पंजिकृत छात्र/छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि सितम्बर माह में ही निर्धारित होती है तो अब ऐसे में कोई भी नवीन पंजीकरण न होने व पूर्व पंजिकृत छात्र/छात्राओं के प्रति हमारे विद्यालयों का कोई भी उत्तरदायित्व नही होगा। क्यों कि विगत अप्रैल माह से फीस जमा न होने के कारण हमें यह पता ही नही है कि कोई विद्यार्थी हमारे विद्यालय से अभी तक जुड़ा भी है या नही । साथ ही यह भी बताना चाहेंगे कि, सभी केंद्रीय/नवोदय सरकारी उपक्रमों के स्कूलों में बर्तमान में पूरी फीस जमा करवाई जा रही है, जब कि उनके समस्त कर्मचारियों का पूर्ण वेतन शासन से निर्धारित होता है। जब कि हमे अपने खर्चो पर कहीं से भी कोई अनुदान कभी नही मिलता है और आपदा काल मे निजी स्कूलों को किसी प्रकार के कोई अनुदान मिलने की अब तक कोई नीति ही नही बनी है। स्कूल ने बकाया फीस हेतु शासनादेश दिनाँक 4/7/20 के अनुसार सक्षम अभिभावकों से मासिक फीस जमा करने और पीड़ित अभिभावकों को राहत देने के उद्देश्य से 5/9/20 तक अपना कोविड रिलीफ प्रार्थना पत्र देने का अनुरोध किया है। अब जो लोग उक्त तिथि तक अपना कोई प्रार्थना पत्र नही देते है उनके बारे में यह स्पष्ट मान लिया जायेगा कि ऐसे अभिभावक पीड़ित अभिभावक की श्रेणी में नही है, और सक्षम होने पर भी विद्यालय को फीस देने की कोई मंशा ही नही रखते है। अतः यह भी मान लेना होगा कि ऐसे अभिभावक अब अपने पाल्यों को हमारे विद्यालय में पढ़ाने के इच्छुक ही नही है। तदोपरांत ऐसे छात्रों को विद्यालय की पंजिकृत पंजिका से अपंजीकृत मानकर आगे की औपचारिकता हेतु सूचना देना ही हम सबका अंतिम विकल्प होगा । अब विद्यालयों द्वारा ऐसे अपंजीकृत विद्यार्थियों का न तो कोई पंजीकरण कराना ही सम्भव होगा और न ही सितम्बर माह में होने वाली आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाओं में उन्हें हमारे द्वारा सम्मलित कराना ही संभव हो सकेगा...

रिपोर्टर: इटावा: डॉ आशीष त्रिपाठी खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments