थाना कासिमपुर जनपद हरदोई:- आजनांक 08.09.2020 को प्रातः समय करीब 7:30 बजे थाना कासिमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जा रहा में दो भाइयों में बूढ़ी मां खुशा देवी की चांदी की ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष नन्हे लाल व उनकी पत्नी राजरानी तथा बेटी मन्नु व तन्नु के साथ द्वितीय पक्ष सुशील, आकाश, शांति देवी व कमलावती ने मारपीट की जिसमें प्रथम पक्ष के नन्हेलाल, राजरानी, मन्नु व तन्नु घायल हो गए। जिनको परिजनों द्वारा इलाज हेतु सीएससी कासिमपुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मन्नू उम्र करीब 16 वर्ष की मृत्यु हो गई है।
थाना कासिमपुर जनपद हरदोई:- आजनांक 08.09.2020 को प्रातः समय करीब 7:30 बजे थाना कासिमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जा रहा में दो भाइयों में बूढ़ी मां खुशा देवी की चांदी की ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष नन्हे लाल व उनकी पत्नी राजरानी तथा बेटी मन्नु व तन्नु के साथ द्वितीय पक्ष सुशील, आकाश, शांति देवी व कमलावती ने मारपीट की जिसमें प्रथम पक्ष के नन्हेलाल, राजरानी, मन्नु व तन्नु घायल हो गए। जिनको परिजनों द्वारा इलाज हेतु सीएससी कासिमपुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मन्नू उम्र करीब 16 वर्ष की मृत्यु हो गई है। थाना कासिमपुर पुलिस द्वारा अस्पताल द्वारा प्राप्त डेथ मेमो के आधार पर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है तथा नन्हे लाल पासी पुत्र रघुवर पासी द्वारा तहरीर प्राप्त कर मु0अ0सं0 331/2020 धारा 304,308,323 भादवि0 बनाम 04 अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं
वाइट पुलिस अधीक्षक हरदोई...
वाइट पुलिस अधीक्षक हरदोई...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments