Breaking News

जिला--हरदोई उत्तर प्रदेश दिनांक --7/9/2020/ हरदोई:- स्लग--थाना टडियावा पुलिस द्वारा टड़ियावां क्षेत्र में हुई 03 हत्याओं में वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार...


जिला--हरदोई उत्तर प्रदेश  दिनांक --7/9/2020/
हरदोई:- स्लग--थाना टडियावा पुलिस द्वारा टड़ियावां क्षेत्र में हुई 03 हत्याओं में वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार...

एंकर--आज दिनांक 07.09.2020 को मुखबिर खास की सूचना से ज्ञात हुआ कि मु0अ0सं0 353/20 धारा 302 आईपीसी में वांछित अभियुक्त सफीक पुत्र बशीर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम ढोलिया थाना सुरसा जनपद हरदोई एक  मोटरसाइकिल से अवैध हथियारों के साथ इटौली से आगे सिकरोरी नहर पुलिया की तरफ जा रहा है सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक थाना टडियावा द्वारा मय फोर्स के सफीक उपरोक्त का पीछा किया गया तो सिकरोरी नहर पुलिया के दाहिनी तरफ  सफीक की तरफ जाता दिखाई दिया, पुलिस के रोकने पर नहीं रुक और पुलिस पर  फायर कर दिया ।जवाब में पुलिस के द्वारा भी बचाव में फायर किया गया जिसमें सफीक उपरोक्त के पैर में गोली लगी है। सफीक उपरोक्त को तत्काल इलाज के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना टडियावां द्वारा अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल हरदोई भेजा गया है।  पुलिस  अधीक्षक व अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा

वाइट--एसपी हरदोई...


विज्युल--


 विज्युल--

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments