Breaking News

हरदोई:- ग्राम पंचायत मिरगावा में पंचायत की बाउंड्रीवॉल में पीला ईट पुरानी लगाकर अधबनी बाउंड्री वाल निर्माण की धनराशि 386000 रुपए खर्च की गई है। लेकिन कार बिल्कुल शुन्य के बराबर है। जिसको लेकर ग्राम वासियों में काफी रोष व्याप्त है।


हरदोई:- ग्राम पंचायत मिरगावा में पंचायत की बाउंड्रीवॉल में पीला ईट पुरानी लगाकर अधबनी बाउंड्री वाल निर्माण की धनराशि 386000 रुपए खर्च की गई है। लेकिन कार बिल्कुल शुन्य के बराबर है। जिसको लेकर ग्राम वासियों में काफी रोष व्याप्त है।

 और भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम पंचायत वासियों ने जिला अधिकारी हरदोई से मिलकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जिसकी उच्चा अधिकारियों से जांच करा कर। प्रार्थी की ग्राम पंचायत मिरगावा में। पंचायत घर की बाउंड्रीवॉल के निर्माण की लागत 386000/ रुपया आई है। जिसमें भुगतान की तिथि 28/03/2020 हैं।  लेकिन पंचायत घर की बाउंड्रीवॉल के निर्माण के नाम पर शून्य के बराबर कार्य हुआ है। और कागजों पर पूरा कार्य दिखाकर भुगतान पूरा हो गया है। अब देखना है। ग्राम पंचायत मिरगांवा के प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ उच्चाधिकारी क्या करते हैं। कार्रवाई या यूं ही लीपापोती कर भ्रष्टाचार को देते रहेंगे बढ़ावा...

रिपोर्ट: अतेंद्र सिंह चौहान खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments