Breaking News

हरपालपुर:- कृषि विधेयक के विरोध को लेकर किसान संगठनों के भारत बंद के आवाहन पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अवध के तहसील अध्यक्ष सवायजपुर एवं जिला प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के मुर्चा चौराहे पर दर्जनों किसानों ने विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली तथा राष्ट्रपति संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन अरवल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को सौंपा।

हरपालपुर:- कृषि विधेयक के विरोध को लेकर किसान संगठनों के भारत बंद के आवाहन पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अवध के तहसील अध्यक्ष सवायजपुर एवं जिला प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के मुर्चा चौराहे पर दर्जनों किसानों ने विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली तथा राष्ट्रपति संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन अरवल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को सौंपा।
भाकियू नेता प्रमोद सिंह ने कहा भाजपा की केंद्र सरकार पूंजी पतियों की गोद में बैठ कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। यदि कृषि विधेयक जबरदस्ती किसानों के ऊपर थोपा गया तो किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर ईट से ईट बजा देंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा। जिसमें किसान विरोधी बिल वापस लिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा भारत में किसान आयोग गठन किया जाए। धान की समर्थन मूल्य पर समय सीमा में खरीद की जाए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित किया जाए तथा थाना व तहसीलों में किसानों के साथ रिश्वतखोरी बंद की जाए। इस मौके पर हरपालपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवा यादव, मीडिया प्रभारी मैनूद्दीन कोषाध्यक्ष मुन्ना खान, प्रधान सुनील कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अजीत सिंह मौजूद रहे...

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments