जौनपुर:- आर एन एस के ब्यूरो चीफ बरसाती लाल कश्यप को जान से मारने की धमकी मिल रही है उन्हीं के रिश्तेदार के भाई बबलू उर्फ रविंदर गोंड,ने बदमाश लगा कर के हमारे हत्या करवाना चाह रहा है
जौनपुर:- आर एन एस के ब्यूरो चीफ बरसाती लाल कश्यप को जान से मारने की धमकी मिल रही है उन्हीं के रिश्तेदार के भाई बबलू उर्फ रविंदर गोंड,ने बदमाश लगा कर के हमारे हत्या करवाना चाह रहा है बरसाठी थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर परियत दिनाक 27,8 2020 सुबह 7:00 बजे की घटना रविंदर उर्फ बबलू गौड़ ने अपने ही भाई को और परिवार को मारपीट करके बुरी तरह घायल कर दिया था बरसठी ब्लॉक से सदर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया था जिले पर पहुंचकर के हमने अपने रिश्तेदार का सहयोग किया इसी की खुन्नस खाए हुए मेरे ऊपर जानलेवा हमला करवाना चाह रहा है हमारे जीजा जी ने सदर अस्पताल में भारतीय थे तभी पत्रकारों को जानकारी दिए थे यह हमारे साले को भी यह लोग जान से मारना चाह रहे है...
डॉ प्रमोद वाचस्पति सह संपादक खोज जारी है न्यूज़ चैनल की खास रिपोर्ट...
डॉ प्रमोद वाचस्पति सह संपादक खोज जारी है न्यूज़ चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments