Breaking News

हरदोई:- विद्युत लाइन हटाने को लेकर भाकियू युवा ब्लाक अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन"बेनीगंज हरदोई:- सबस्टेशन विद्युत पावर हाउस पर सहायक अभियंता महेंद्र सिंह पालीवाल के नाम संबोधित भारतीय किसान यूनियन युवा लोकतांत्रिक ब्लॉक अध्यक्ष अमित पांडे ने एस एस ओ नंद कुमार को ज्ञापन दिया ज्ञापन


हरदोई:- विद्युत लाइन हटाने को लेकर भाकियू युवा ब्लाक अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन"बेनीगंज हरदोई:- सबस्टेशन विद्युत पावर हाउस पर सहायक अभियंता महेंद्र सिंह पालीवाल के नाम संबोधित भारतीय किसान यूनियन युवा लोकतांत्रिक ब्लॉक अध्यक्ष अमित पांडे ने एस एस ओ नंद कुमार को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि ब्लाक अहिरोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत एग्घरा में विंदेश्वरी पत्नी राममूर्ति पाल रामपाल,मौजी लाल,नेपाल,लालू,देवीदीन,होरीलाल,जगदीश,आदि ग्राम वासियों के मकान जो कि कच्चे झोपड़ी रूप में है जिनके ऊपर से विभाग द्वारा निकाली गई 11,000 विद्युत मेन लाइन ग्राम के ही एक पानी टेबल पर सप्लाई हेतु गई है यह लाइन प्रताप नगर विद्युत फीडर से जुड़ी है इस विद्युत लाइन को तत्काल हटाया जाए नहीं तो हम किसान यूनियन के लोग पावर हाउस का घेराव व प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जगरूप कुमार,अनिल कुमार, नीरज तिवारी, दीपू सर्मा, बिंदेश्वरी पाल, मनोज कुमार, गौरव मिश्रा, पीयूष तिवारी, रजत द्विवेदी, आदि पदाधिकारियों सहित किसान भाई मौजूद रहे।।॥हरदोई।॥ खोज जारी है से सुभाष च-द्र पत्रकार की रिपोट॥

No comments