आजमगढ़:- जीयनपुर क्षेत्र के डोरवा में सन्दिग्ध परिस्थियों में विवाहिता ने की आत्महत्या ...
आजमगढ़:- जीयनपुर क्षेत्र के डोरवा में सन्दिग्ध परिस्थियों में विवाहिता ने की आत्महत्या ...
विवाहिता की शादी 2016 में देवव्रत चौहान से हुई थी, जिसके पास एक 3 साल का बच्चा भी है, इसके पूर्व भी विवाहिता हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेसान रहा करती थी, शादी के पूर्व भी इसकी तबीयत जब खराब हुई तो देवव्रत के पिता इसका काफी इलाज कराया पर वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी बाद में दोनों परिवारों की सहमति से इसकी शादी भी इसी परिवार में हो गई, इसकी मुख्य वजह थी कि इसके बड़े भाई रामानंद की शादी इसकी बड़ी बहन हेमलता से पूर्व में हुई हुई थी, पिता सोमवार निवासी जमीन कठरा थाना कोतवाली जीयनपुर ने बताया कि यह अक्सर बीमार रहा करती थी, और अवसाद से ग्रस्त थी अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मौके की जांच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...
No comments