Breaking News

शाहजहांपुर:- दिनांक 14.10.2020दिन बुधवार को जिला शाहजहाँपुर थाना कलान के अतर्गत ग्राम पिलुआ में एक लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकशी कर ली है...

शाहजहांपुर:- दिनांक 14.10.2020दिन बुधवार को जिला शाहजहाँपुर थाना कलान के अतर्गत ग्राम पिलुआ में एक लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकशी  मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है ग्राम पिलुआ थाना कलान में अँगूरी उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री अजयपाल ने अपने ही घर में छत के कुडे मे दुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगा ली है जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है घटना का कोई कारण अभी तक नहीं पता लगा है...
शाहजहांपुर:- से- रिपोर्टर: शांतनु कुमार खोज जारी है. 24×7 न्यूज़ चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र- की खास रिपोर्ट...

No comments