हरदोई:- बिलग्राम थाना पुलिस अपराधियो पर कारवाही करने के बजाए पीड़िता का ही कर दिया 151 में चालान पीड़िता परिवारों पर ही कर दी कारवाही पीड़िता का कहना है पीड़िता की नाबालिक लड़की को जबरदस्ती थाने ले जाकर बगैर पूछें बताए मारा। विपक्षी द्वारा हमला किये जाने पर जिस महिला ने अपने घर में ले जाकर बचाया था। उसका भी कर दिया चालन...
पीड़िता : - नीलम :
हरदोई:- बिलग्राम थाना पुलिस अपराधियो पर कारवाही करने के बजाए पीड़िता का ही कर दिया 151 में चालान पीड़िता परिवारों पर ही कर दी कारवाही पीड़िता का कहना है पीड़िता की नाबालिक लड़की को जबरदस्ती थाने ले जाकर बगैर पूछें बताए मारा। विपक्षी द्वारा हमला किये जाने पर जिस महिला ने अपने घर में ले जाकर बचाया था। उसका भी कर दिया चालन...
हरदोई: इसमें उनका दोस फिर्फ ये हुआ। कि नीलम पत्नी राम सागर निवासी बलेदा ग्राम पंचायत जरौली शेरपुर थाना बिलग्राम हरदोई विपक्षी के द्वारा कई बार की तरह किये गए हमलों की तरह पुन: किया गया था हमला।हमला करने वाले गोकरन का परिवार व भन्नु का परिवार लाठी डन्डो व धारदार हथियार बका आदि से। वहाँ से किसी तरह बचकर मायके फोन किया। मायके से हरदोई एसपी से गुहार लगाई गई की पीड़िता की जान को खतरा है। एसपी द्वारा कहा गया 112 नंबर पर काल करो 112 नंबर पर बात की वहाँ की पुलिस मौके पर पहुची। उसके बाद बिलग्राम थाने की पुलिस पहुची और थाने ले जाकर बगैर पूछें बताए चालान कर दिया। जबकि अपराधियो द्वारा 4/9/2020 को किये गए जान लेवा हमला में काफी घातक चोटे आई थी। उसपर अभी तक कोई F I R दर्ज नहीं की गई। यहाँ तक हुआ डॉक्टरी परीक्षण भी नहीं करवाया गया था। उसके बाद महिला विवस होकर हरदोई एमेर्जेन्सी में डाक्टरी करवाई जिसमें कई चोटे सामने आई पर अभी तक किसी भी प्रकार की कारवाही नहीं हुई...
रिपोर्टर: सुभाष चंद्र खोज जारी है. 24×7 न्यूज़ चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र - की खास रिपोर्ट...
No comments