औरैया:- प्रदेश अध्यक्ष ने भृमण करके समर्थकों के घरों पर लगाये झंडे----फफूंद(औरैया )अपना दल एस अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रामलखन कोरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण कर पार्टी समर्थकों के घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर व तमाम ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुए पार्टी की शपथ दिलाई।इस मौके पर उन्होंने फफूँद के कटरा मनेपुर, ग्राम केशमपुर व फक्कड़पुर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाया।उन्होंने इस दौरान तमाम ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुए अपना दल के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखने की शपथ दिलाई।इस मौके पर उनके साथ बेंचेलाल कोरी,जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह शंखवार, महाराज सिंह दोहरे,शालिग्राम कोरी,रवि सैनी व दयाराम आदि मौजूद रहे।फोटो-पार्टी के वरिष्ठ नेता बेंचेलाल कोरी को सम्मानित करते प्रदेश अध्यक्ष रामलखन कोरी...
औरैया:- प्रदेश अध्यक्ष ने भृमण करके समर्थकों के घरों पर लगाये झंडे----फफूंद...
औरैया: अपना दल एस अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रामलखन कोरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण कर पार्टी समर्थकों के घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर व तमाम ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुए पार्टी की शपथ दिलाई...
इस मौके पर उन्होंने फफूँद के कटरा मनेपुर, ग्राम केशमपुर व फक्कड़पुर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाया।उन्होंने इस दौरान तमाम ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुए अपना दल के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखने की शपथ दिलाई।इस मौके पर उनके साथ बेंचेलाल कोरी,जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह शंखवार, महाराज सिंह दोहरे,शालिग्राम कोरी,रवि सैनी व दयाराम आदि मौजूद रहे...
फोटो-पार्टी के वरिष्ठ नेता बेंचेलाल कोरी को सम्मानित करते प्रदेश अध्यक्ष रामलखन कोरी...
रिपोर्टर: हैप्पी श्रीवास्तव खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments