Breaking News

हरदोई:- विधायक का कमेंट, थाने पर पुलिस करती दोनों पार्टियों को डील...


हरदोई:- विधायक का कमेंट, थाने पर पुलिस करती दोनों पार्टियों को डील...
हरदोई: सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा में रहने वाले विधायक श्याम प्रकाश ने फिर फेसबुक पर कमेंट कर पुलिस को निशाने पर लिया है। उन्हें कमेंट में लिखा कि पुलिस तो थाना में ही दोनों पार्टियों को डील करती है। अब मेडिकल कराने और धाराएं बनवाने के लिए एक और डील का रास्ता बनेगा। विधायक के कमेंट पर लोग अपने अपने विचार रख रहे हैं।दरअसल फर्जी मेडिकल जांच रोकने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें शपथ पत्र के आधार पर जिला अस्पताल में जांच पर रोक लगा दी गई। जो व्यवस्था बनाई गई उसके अनुसार कोई भी जिला अस्पताल में बिना पुलिस सूचना के चिकित्सीय परीक्षण कराने आता है, तो अस्पताल से उसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी जाएगी। पुलिस खुद आकर जांच कराएगी। हालांकि बहुत से लोग फर्जी मेडिकल जांच रोके जाने की व्यवस्था का समर्थन कर रहे हैं, कुछ का दूसरा मत है। इसी को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट में विधायक श्याम प्रकाश ने कमेंट किया। वहीं धान खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद विधायक ने पुलिस पर कमेंट किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट से विधायक चर्चा में हैं और हर कोई अपनी अपनी राय दे रहा है...
repotar : shivji verma

No comments