हरदोई:- द्वितीय वर्ष अभिषेक बा b.ed प्रथम वर्ष की ताईबा खान ने दौड़ में प्राप्त किया प्रथम स्थान * डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ...
हरदोई:- द्वितीय वर्ष अभिषेक बा b.ed प्रथम वर्ष की ताईबा खान ने दौड़ में प्राप्त किया प्रथम स्थान * डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज दिनांक 3 फरवरी 2021 को प्रथम दिवस में प्रतियोगिताओं का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन B.Ed प्रभारी डॉ रश्मि द्विवेदी डॉ एस के पांडे व आनंद विशारद के द्वारा किया गया तत्पश्चात मशाल प्रज्वलित कर रिले दौड़ के रूप में सभी प्रतिभागी एक साथ पदचाप करते हुये विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षक प्रशिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल हुए कार्यक्रम का प्रारंभ बड़े उत्साह के साथ हुआ प्रथम प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रारंभ हुई जिसमें बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र विजेद्र तथा तृतीय स्थान पर बी.काम. प्रथम वर्ष के छात्र आशुतोष रहे 100 मीटर की बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा ताएबा खान द्बितीय स्थान पर बी.ए की नेहा तत्पश्चात 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष के हिमांशु प्रथम तथा बीएड द्वितीय वर्ष के अरुण द्वितीय स्थान पर व मुकेश तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर बाधा दौड़ में बालक वर्ग में बीएड द्वितीय वर्ष वर्ष के छात्र दिव्यांशु प्रजापति ने प्रथम स्थान तथा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक ने द्वितीय स्थान ने स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर बीए बीएससी बीकॉम तथा बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे तथा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते रहे खेलकूद प्रतियोगिताओं में संजय श्रीवास्तव अनूप सिंह एवं अंजली यादव उपस्थित थे मंच संचालन आकाश द्विवेदी रिद्धि बाजपेई हिमांशु एवं विजेंद्र सिंह द्वारा किया गया...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments