#@हरदोई:- अखिल भारतीय नैतिक पार्टी का बड़ा बयान बोले- किसानों और आम लोगों की बढ़ेंगी मुश्किले...
#@हरदोई:- अखिल भारतीय नैतिक पार्टी का बड़ा बयान बोले- किसानों और आम लोगों की बढ़ेंगी मुश्किले...
अखिल भारतीय नैतिक पार्टी के "राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के. सिंह" ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. वो कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. बजट से लोगों की मुसीबतें बढ़ेंगी...
हरदोई :- अखिल भारतीय नैतिक पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सोमवार को संसद में पेश आम बजट को किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने वाला करार दिया है... अखिल भारतीय नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के. सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि_ "मोदी" सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है... वो कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है...
कारोबारी समूहों को समर्पित है बजट - ( ए.बी.एन.पी. अध्यक्ष )
अखिल भारतीय नैतिक पार्टी अध्यक्ष वी.के. सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का हर कदम आम आदमी से हर चीज छीन कर कॉरपोरेट समूहों के हवाले कर देने पर केंद्रित है. सिंह ने कहा कि सरकार का बजट भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं कारोबारी समूहों को समर्पित है, इस बजट से किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां और बढ़ेंगी...
@#सरकार पर बरसे अखिल भारतीय नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा-'इस बजट ने गरीबों और किसानों को धोखा दिया...#@
एबीएनपी. अध्यक्ष ने कसा तंज
बता दें कि, अखिल भारतीय नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के.सिंह ने साल 2020-21 के लिए पेश हुए बजट पर तंज कसते हुए कहा कि किसान - मजदूर के सम्मान, महिला - युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन:- स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें... उन्होंने बजट पेश किए जाने पर कहा... कि ''बीजेपी" सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान - मजदूर के सम्मान, महिला - युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन: स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें... क्योंकि बीजेपी की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है...
रिपोर्टर: अंकुर सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments