Breaking News

#@हरदोई:- केंद्र सरकार के बजट के प्रचार प्रसार के लिए हरदोई पहुंचे प्रदेश महामंत्री@#


#@हरदोई:- केंद्र सरकार के बजट के प्रचार प्रसार के लिए हरदोई पहुंचे प्रदेश महामंत्री@#

#@गोष्ठी में केंद्रीय बजट को बताया लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट@#

#@प्रदेश महामंत्री बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुआ चहुमुखी विकास@#

#@गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद लगातार ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.@#
#@धारा 370 हो नागरिकता कानून हो अथवा हमारी श्रद्धा के प्रतीक भव्य राम मंदिर निर्माण का विषय हो मोदी की सरकार ने हर मुद्दे पर अडिग रहकर निर्णय लिए@#
#@जैसा मोदी जी ने कहा था आप चले ना चले देश चल पड़ा है साथ ही उन्होंने कहा था यह सरकार देश के गरीबों को समर्पित सरकार है इस हेतु गरीब कल्याण विषय में जनधन खाते खोलना करोड़ों निशुल्क गैस सिलेंडर उज्जवला के माध्यम से देना प्रधानमंत्री आवास देना गांवों तक बिजली पहुंचाना गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 500000 तक का निशुल्क इलाज देना गरीब किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए डालना सुनिश्चित किया है@#
#@प्रदेश की योगी सरकार केंद्र सरकार के कदम से कदम मिलाते हुए केंद्र की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश में सुनिश्चित कराया है@#
#@पूर्व की सरकारों में बिजली के लिए तरसता रहा प्रदेश आज शहरों में 24 घंटे तथा ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है@#

#@केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए 2021 22 की बजट को जन जन तक पहुंचाने तथा प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से हरदेव पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री युवा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने बजट को लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट बताया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट स्वास्थ्य और कल्याण आकांक्षी भारत के समावेशी विकास नवाचार और शोध मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस पूंजी व अवसंरचना मानव जीवन में सुगमता का संचार के 6 स्तंभों को रेखांकित करने वाला नए दशक का बुनियादी लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट है उन्होंने कहा पिछले 6 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के सभी आयामों को छू रहा है बजट देश के बुनियादी विकास नौजवानों के विकास गांव गरीबों के उत्थान महिलाओं के उत्थान तथा सम्मान व भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है@#

 #@जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने अध्यक्षीय संबोधन कर आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया@#

#@संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने किया@#

#@विधायक रजनी तिवारी माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र श्री कृष्ण शास्त्री विद्या राम वर्मा गंगा सिंह चौहान पूर्व जिला महामंत्री विशुन दयाल शुक्ला अशोक वर्मा पीके वर्मा असद इराकी पूजा मिश्रा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री कर्मवीर सिंह चौहान संजय सिंह गुड्डू विनोद राठौर एस पी मौर्या प्रीतेश दीक्षित जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन इंजीनियरों वर्मा अनुराग मिश्रा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ल मीना वर्मा नीतू चंद्रा प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक  डीपी सिंह चौहान जिला संयोजक चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष  अलका गुप्ता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  आकाश सिंह  नगर अध्यक्ष  अजीत उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद रहे@#...
डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments